वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद के सील वजूखाने को छोड़कर बाकी परिसर का एएसआई सर्वे कराने का आदेश दिया था। वही ASI की टीम सभी उपकरणों के साथ वाराणसी पहुंच चुकी है। ASI की टीम में 43 सदस्य हैं। ASI की टीम के साथ 4 वकील भी।
Gyanvapi Survey Today: आज वाराणसी में जहां ASI की टीम ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर का सर्वे कर रही है। यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का ASI सर्वे शुरू हो गया। बता दे कि ASI की टीम ने सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर में पहुंचकर सर्वे का काम शुरू कर दिया। ASI की चार टीमें अलग अलग जगहों पर सर्वे कर रही हैं। वही ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ASI को निर्देश दे सकते हैं, कि खुदाई ना करें। ASI सर्वे पर रोक के लिए हाईकोर्ट जाएं।
Read more: मुफ्त सैनिटरी पैड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई…
ASI को 4 अगस्त तक सर्वे की रिपोर्ट सौंपनी है…
- मुस्लिम पक्ष की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। SC में ASI ने भरोसा दिलाया है, कि एक हफ्ते तक ज्ञानवापी में कोई खुदाई नहीं की जाएगी, अभी सिर्फ माप, फोटोग्राफी और रडार इमेजिंग ही की जा रही है।
- मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, और सर्वे पर रोक की मांग की है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सर्वे के लिए इस तरह का निर्देश सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है। मस्जिद कमेटी ने कहा है कि खुदाई समेत सर्वे का आदेश परिसर तक मुसलमानों की पहुंच को बाधित करता है.
- आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम सभी उपकरणों के साथ वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची।
- सूत्रों के मुताबिक, ASI ने चार अलग-अलग टीमें बनाई हैं और सभी टीमों ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चारों टीमें अलग-अलग जगह पर सर्वे कर रही हैं, जिसमें एक टीम पश्चिमी दीवार के पास, 1 टीम गुंबदों का सर्वे, एक टीम मस्जिद के चबूतरे का और एक 1 टीम परिसर का सर्वे कर रही है।
- इस सर्वे के साथ एक और बड़ी बात यह है कि इसमें जरूरत पड़ने पर बिना ढांचे को नुकसान पहुंचाए हुए खुदाई की इजाजत दी गई है।
परिसर पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला…
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि 26 जुलाई शाम 5 बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का कोई ASI सर्वेक्षण नहीं होगा। 26 जुलाई तक हाई कोर्ट का आदेश लागू नहीं होगा। इस बीच मस्जिद समिति उच्च न्यायालय का रुख करेगी।
वाराणसी में हाईअलर्ट…
ज्ञानवापी परिसर में एएसआइ सर्वे और सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालु कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच दर्शन-पूजन कर रहे हैं। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए डीआइजी कानून व्यवस्था एस चनप्पा और डीआइजी मुख्या और अपराध संतोष कुमार सिंह खुद सुरक्षा मोर्चा संभाले हुए हैं।