Learn the benefits of applying rice water on the face: यदि आप भी आपने चेहरे पर ध्यान नही दे रहे तो ये आने वाले समय मे आपके चेहरे को खराब और बेजाऩ बना देगी,अगर आपको भी अपने चेहरे के दाग-धब्बों और टैनिंग से चाहिए राहत तो ये खबर आपके लिए इसे जरुर पढे़।चावल के पानी आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं क्योकि ये आपके सेहत के साथ -साथ आपकी स्किन को भी दुरुस्त रखते है।
यदि आप भी चावल खाते है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, इसे बनाने के अलग-अलग तरीके भी होते हैं। कई लोग इसे घर में खुला पकाकर खाते हैं तो कई लोग इसे कुकर में बनाते हैं।
हालांकि बनाने का तरीका कुछ भी हो इसका स्वाद वैसे का वैसा बरकरार रहता है। बता दें कि सिर्फ चावल ही नहीं बल्कि चावल का पानी जिसे कई लोग मांड कहते हैं।
ये भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका हर रोज सेवन करना स्किन के लिए फायदेमंद होने के साथ ही यह सेहत के लिए भी कई तरीकों से फायदेमंद है। अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं और कुछ घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं, तो इस खबर को जरुर पढ़े।
Read more: एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 का हुआ शुभारंभ
पिंपल्स के लिए
राइस वॉटर पिंपल्स के लिए बहुत फायदेमंद है, इससे पिंपल के दाग, सूजन कम की जा सकती है। राइस वॉटर नए पिंपल को निकलने से रोकता है। राइस वॉटर को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और इसे सूखने के बाद धो लें। राइस वॉटर सेहत के लिए भी फायदेमंद है।
ड्राई स्किन के लिए
अगर आप भी आपने ड्राई स्किन से है परेशान, तो आप राइस वॉटर को नहाने के पानी में मिला लें, इससे आपको बहुत राहत मिलेगी।
कैसे बनाएं राइस वॉटर
अगर आप घर पे बनाना चाहते है तो राइस वॉटर तो एक कप चावल को पानी में कम से कम आधे घेंटे तक भिगोकर रखें। आप सफेद चावल ही नहीं बल्कि लाल चावल, ब्राउन राइस या फिर बास्मती चावल का चावल का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके बाद साफ बर्तन में चावल के पानी को छानकर निकाल लें फिर इसे इस्तेमाल करें।
Read more: जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी ने मचाया धमाल
टोनर की तरह लगाए चावल का पानी
इस चावल के पानी को चेहरे पर लगाने के कई तरीके हैं। जिनमें से पहला तरीका है कि आप इसे टोनर की तरह लगाएं। टोनर की तरह चावल का पानी लगाने के लिए इसे रूई में लेकर चेहरे पर मलें, कुछ देर बाद आप चाहे तो चेहरा धो भी सकते हैं।
चावल के पानी से बनाए आइस क्यूब्स
आपको बता दे की चावल के पानी से आइस क्यूब्स बनानें के लिए चावल के पानी को आइस ट्रे में भर लें और उसे जमाने रख दें। जब पानी बर्फ हो जाए तो इसे अंडर आइज समेत पूरे चेहरे पर लगाएं। इन आइस क्यूब्स से चेहरा चमकदार बनता है।