बिहार संवाददाता- ManishKumar
कटिहार जिला के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के वार्ड 12 व 13 में बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नल- जल पूरी तरह से फेल है। अगर यहां पर नल के लिए पानी चलाया जाता है तो लोग आकर खुद से बंद करवा देते हैं। ऐसा इसलिए की जिससे समय यहां पर पाइप लाइन बिछी थी। उसमें काफी अनियमितता बरती गई थी। जिसके कारण जब भी उस पाइप में पानी छोड़ा जाता है तो कहीं ना कहीं लीकेज होकर वह पानी दूसरे के घरों में बहता है। हालांकि वार्ड संख्या 11 में नल जल योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। लेकिन वार्ड संख्या 12 व 13 में नल जल योजना का लाभ से लोग वंचित है। कहने को तो यहां सभी कुछ है और ऑपरेटर भी मौजूद है।
पदाधिकारी मौजूद है लेकिन…
लेकिन उसके बावजूद विगत कई महीनो से नल जल का पानी लोगों के घर तक नहीं पहुंचा। लोगों के घरों में लगे नल अब शोभा की वस्तु बनी हुई है। ग्रामीणों की माने तो सरकार ने एक अच्छा पहल किया था। लेकिन जो संवेदक यहां काम करने के लिए पहुंच आए थे। उनके द्वारा काफी घटिया काम किया गया। जिसका परिणाम यह है कि जब भी मोटर शुरू की जाती है। वह पानी नल के बजाय पाइप में हुए लीकेज से दूसरे के घरों में जाता है। हालांकि इस नल जल योजना को देखने के लिए वहां पदाधिकारी मौजूद है लेकिन उनके मौजूदगी के बावजूद नल जल का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्हें भी इन सभी चीज के बारे में पता है। लेकिन उनके द्वारा भी कोई पहल नहीं किया जाता।