Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान की घड़ी नजदीक आ गई है.पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. पहले चरण से पहले ही सभी राजनीतिक दल बढ़त बनाने की जोर-आजमाइश में लगे हुए है. मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही कई नए मुद्दे भी उभरते हुए दिखाई दे रहे है. इसके साथ ही चुनावी रंग भी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार गति पकड़ने लगा है. आज ऊधमपुर के सुभाष स्टेडियम में कांग्रेस की ओर से ऊधमपुर कठुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह की चुनावी रैली की गई, जिसमें भाजपा के स्टार प्रचारक एवं पूर्व सांसद राज बब्बर ने आकर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के लिए वोट मांगे.
Read more: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में Ram Navami की तैयारियों के संबंध में हुई समीक्षा बैठक
राज बब्बर ने लाल सिंह को अपना साथी बताया
बताते चले कि इस अवसर पर राज बब्बर ने लाल सिंह को अपना साथी, दोस्त और रिश्तेदार बताते हुए कहा कि वह जब भी हाउस में ऊंचा बोलते थे तो लाल सिंह उनको यह कह कर चुप करा देता था कि तू मेरी बीबी का भाई है. मैं डर जाता था कि यह वह न बोल दे जो बीबी के भाई को बोलते हैं. एक भाई जब अपनी बहन के पति के लिए कुछ मांगने आता है तो आप लोग क्या करते हैं. उन्होंने कहा सभी लोग मुट्ठी बांध कर कह दें कि लाल सिंह जिताने का काम करेंगे.
‘काम के लिए जाने वालों को धमकाया जाता’
आपको बता दे कि राज बब्बर ने कहा कि हमारा प्रत्याशी ऐसा आदमी ऐसा है, जिसे लोग कंधे पर उठाकर ले जाते हैं। जो लोगों के बीच रहता है, लोगों के साथ चलता है, जो नीचे खड़े लोगों को गले लगाता है. मगर यहां के लोग पिछले 10 वर्षों से ऐसे आदमी को झेल रहे हैं. जो लोगों के बीच तो क्या अपनों के बीच तक नहीं जाता।
एयरपोर्ट पर उतरने पर लोगों ने कहा कि हम तो उनको कभी कभी देखते हैं। वह उधर वीआईपी लाउंज से आते हैं और उधर से चले जाते हैं. उनके घर काम के लिए जाने वालों को धमकाया जाता और यह कहा जाता है कि जानते नहीं कहां खड़े हो किसके घर काम के लिए आए हो। जबकि हमारा उम्मीदवार जो लोगों का है और लोगों के लिए है। जब वह आवाज संसद में गूंजती थी तो नजर आता था कि जम्मू की आवाज गूंज रही है।
read more: ‘BJP ने वादा करके किसानों को MSP की गारन्टी नहीं दी’बिजनौर से अखिलेश यादव का प्रहार
चार वर्षों में सेवानिवृत किए जाने वाले अग्निवीर का मुद्दा-
देश के उंची कुर्सी पर बैठने वाले बड़े-बडे नेता यहां पर आए और खाने पकाने की बात करते रहे। लेकिन असली मुद्दों पर बात नहीं की। सरकार के शिक्षा मंत्रालय की संस्था सीएसडीएस के सर्वे के 75 फीसद लोगों का कहना है कि महंगाई ज्यादा है। 71 प्रतिशत बेरोजगारी अधिक बता रहे हैं और 60 से 62 प्रतिशत के लिए चार वर्षों में सेवानिवृत किए जाने वाले अग्निवीर का मुद्दा है।
‘चार वर्षों में सेवानिवृत कर देना चाहते’
बब्बर ने कहा कि जो रिटायर होने लायक हैं, वह खुद तो 15 वर्ष यहां रहना चाहते और इसके लिए लोगों से जिताने के लिए हाथ फैला रहे हो। जबकि 20 से 22 वर्ष के अग्निवीर बने युवा को चार वर्षों में सेवानिवृत कर देना चाहते हैं। क्या यह बच्चे चार वर्षों बाद सेवानिवृत करने लायक है। क्या यह बच्चे सेवानिवृति के बाद किसी बिल्डिंग के बाहर चौकीदारी या पहरेदारी करेंगे। अपने बच्चों की असमत व भविष्य को बचाने के लिए इंडी गठबंधन के लोगों को कामयाब करें। बब्बर ने कहा कि मेरे जीजा भी यहां बीएसएफ में कमांडेंट थे। इसलिए मै जानता हूं कि यह वीरों और बलिदानियों की धरती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिस दिन इंडी गठबंधन की सरकार दिल्ली में बनेगी, यह आपका शेर अग्निवीर को इतिहास बनाने का काम करेगा। माता रानी के आशीर्वाद से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाए।
Read more: देश की हर समस्या का समाधान पीएम मोदी ने निकाला: CM Yogi