Akhilesh Yadav: जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर लखनऊ के JPNIC पर बहुत बड़ा हंगामा हुआ। जिसमे सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव सेंटर के अंदर उनकी मूर्ती को माला पहनाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही एलडीए ने JPNIC के मेन गेट पर ताला लगा दिया। जिसके बाद गेट में ताला लगे होने के कारण यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गेट को फांदकर अंदर चले गए।
अखिलेश यादव फांद पड़े JPNIC का मेन गेट
JPNIC में LDA वालों ने कल शाम से ही गेट पर ताला लगा दिया था। जब कि सपा के राष्ट्रीय सजीव राजेंद्र चौधरी ने एक पत्र लिखकर परमिशन मांगी थी, लेकिन LDA वालों ने सुरक्षा का कारण बता कर परिमशन नहीं दिया। साथ ही गेट पर ताला लगा दिया। दरअसल, जयप्रकाश के जंयती पर सपा के कार्यकर्ता वहां पर इकठ्ठा हुए। जिसके बाद गेट पर ताला लगे होने के कारण जम कर विरोध भी किया गया। लेकिन तब भी LDA की टीम ने ताला नहीं खोला। फिर इसके बाद सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव वहां पर पहुंचे पर JPNIC का मेन गेट का ताला नहीं खोला। उसके बाद नरायण को माला पहनाने के लिए सीधे मेन गेट को फांदकर मुर्ती को माला पहनाए है।
जानें अखिलेश यादव ने पोस्ट पर क्या लिखा
इस मामले को लेकर इससे पहले अखिलेश यादव ने एक पोस्ट में लिखा था, कि महान समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय के प्रबल प्रवक्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर अब क्या सपा को माल्यार्पण करने से रोकने के लिए JPNIC के मेन गेट पर ताला और टिन की चादरे लगाकर रास्ता रोका जा रहा हैं।
साधा BJP पर निशाना
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार व महंगाई के खिलाफ छेड़े गए आंदोलन को दोहराने से डरती हैं। क्योंकि BJP के समय मंहगाई और बेरोजगारी बहुत बढ़ गई हैं। फिर उन्होने यह भी कहा कि क्या अब लोकनायक को माला पहनाने के लिए उनकी तरह क्रान्ति करनी पड़ेगा। लेकिन अगर BJP को यही मंजूर है तो यही सही ।
अमीक जमाई ने उठाएं सवाल
सपा प्रवक्ता JPNIC में इस जंयती को मनाने के लिए परमिशन मांगे थे लेकिन एलडीए द्वारा इस परमिशन को खारिज कर दिया गया। इसमे LDA ने कहा कि सुरक्षा व साफ सफाई अंदर ना होने के कारण परमिशन को अस्वीकार कर दिया गया हैं। इसमें अमीक जमाई ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी लगातार स्वच्छता की बात करती हैं, पर वह जयप्रकाश जी के स्मृति में बने स्थान पर साफ सफाई में पीछे रह रही हैं तो किस बात का स्वच्छता अभियान हैं।