गाजियाबाद संवाददाता- अंकित गोस्वामी
Uttar Pradesh: गाजियाबाद के लोनी में तहसील परिसर में वकीलों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है। नाराज वकील इकठ्ठा होकर लोनी तहसील परिसर में धरने पर बैठे हैं और नारेबाजी भी उनके द्वारा की जा रही है। धरना प्रदर्शन पर बैठे वकील लोनी तहसील में तैनात न्यायिक तहसीलदार से नाराज हैं।
उनका आरोप है कि यहां तैनात न्यायिक तहसीलदार से वकील एक रिकवरी के मामले को लेकर सुनवाई के लिए गए थे आरोप है कि उस दौरान न्यायिक तहसीलदार द्वारा वकीलों से बदसलूकी व अभद्रता की गई। वकीलों का अनिश्चितकालीन हड़ताल वह धरना प्रदर्शन जारी है,वकीलों की मांग है कि अभद्रता करने वाले न्यायिक तहसीलदार को बर्खास्त किए जाए।
Read more: BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, राज्य की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान
धरना प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना
आपको बता दे कि तस्वीरो में आप तहसील परिसर में वकीलों को नारेबाजी और धरना प्रदर्शन करते देख सकते हैं। इस पूरी मामले में धरना प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है विजय शनिवार को तहसील दिवस पर राजू आपके dm से उन्होंने कुछ मामलों की शिकायत की थी और डीएम ने उनकी सुनवाई और शिकायत के निस्तारण के लिए न्यायिक तहसीलदार को आगे फॉर्डवार्ड किया था।
वकीलों के साथ अभद्रता की
लेकिन जब वकील न्यायिक तहसीलदार अरुण अग्रवाल से मिलने के लिए उनके चेंबर में पहुंचे तो न्यायिक तहसीलदार अरुण अग्रवाल ने उनकी सुनवाई नहीं की और आरोप है। वकीलों के साथ अभद्रता की गई। जिसको लेकर स्थानीय वकीलों में नाराजगी है और अब वो तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि आरोपी न्यायिक तहसीलदार को बर्खास्त नहीं किया जाए नही तो वकीलों का धरना जारी रहेगा।