हरदोई संवाददाता- Harsh Raj
- नाराज वकीलों ने हरदोई में किया प्रदर्शन,डीएम को दिया ज्ञापन
- बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने डीएम को दिया ज्ञापन
- बार एसोसिएशन ने ,3 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को दिया
- मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अधिवक्ताओं ने दिया
- हापुड़ के डीएम,एसपी व सीओ को हटाए जाने की मांग की
- दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग
- घायल अधिवक्ताओं को मुआवजे की मांग भी की
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर हुई पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में एक बार फिर से हरदोई के वकीलों ने अदालती काम का बहिष्कार किया और हरदोई में विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर 3 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित डीएम को दिया। इसमें हापुड़ के डीएम,एसपी व सीओ को हटाए जाने की मांग के साथ दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी व घायल अधिवक्ताओं को मुआवजे की मांग भी की।
Read more: ब्रिटिश सांसदों ने जी 20 को लेकर ऋषि सुनक पर उठाए सवाल…
अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया
हरदोई में बार एसोसिएशन के महामंत्री आदर्श पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और डीएम मंगला प्रसाद सिंह को प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।प्रदर्शन कर रहे वकीलों की मांग है कि हापुड़ के डीएम, एसपी और सीओ का तत्काल तबादला किया जाए। साथ ही घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए और दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की।
एसोसिएशन के महामंत्री आदर्श पांडे ने कहा
वकीलों के हड़ताल के कारण कोर्टों में केस की सुनवाई नहीं हो सकी। बार एसोसिएशन के महामंत्री आदर्श पांडे ने कहा कि अभी तक डीएम एसपी और सीओ को हटाया नहीं गया हैं। जो दोषी पुलिसकर्मी हैं। उनकी गिरफ्तारी भी नहीं की गई हैं। ऐसे में अधिवक्ताओं में आक्रोश हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा हैं कि दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया जाए और जो अधिकारी हैं। उनको वहां से तत्काल हटाया जाए।