Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार की नई आबाकारी नीति के खिलाफ जांच में जुटे ईडी के अधिकारियों ने दोबारा सीएम केजरीवाल को समन भेजा था लेकिन केजरीवाल विपशयना केंद्र में जाने की बात कहकर इस बार भी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए जिसको लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि,दिल्ली शराब कांड के मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल हैं उनके शराब के हिसाब-किताब की गिनती जारी है।
read more: दिल की सेहत का ख्याल रखता है चुकंदर…
बीजेपी ने केजरीवाल को बताया शराबकांड का मास्टरमाइंड
आपको बता दें कि,बीजेपी की ओर से पहले से ही केजरीवाल को शराब कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है अब जब दोबारा केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो संबित पात्रा ने कहा कि,अरविंद केजरीवाल की बेशर्मी को देखिए…आज भी भाग गए और 2 नवंबर को भी भाग गए थे..उन्होंने कहा कि,कोई शराब घोटाला करके भाग रहा है कोई भारत के उपराष्ट्रपति का अपमान करके मार्च कर रहा है…2 नवंबर को शराब घोटाले को लेकर ईडी ने केजरीवाल को समन भेजा था और कहा था कि,हम आप आमने-सामने बैठेंगे और आपसे सवाल-जवाब करेंगे।
केजरीवाल और कर्तव्य साथ-साथ नहीं चल सकता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि,कुशासन किया है तो जेलासन होगा..केजरीवाल और कर्तव्य कभी साथ-साथ नहीं चल सकता है.केजरीवाल ने करोड़ो रुपये का गबन किया है कुशासन और विपशयना एक साथ नहीं चल सकता है…जेल से बचने के लिए केजरीवाल भाग रहे हैं,कब तक भागेंगे और कहां तक भागेंगे..केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन हैं वो जहां भागेंगे वहां कानून पहुंच जाएगा केजरीवाल ने सिसोदिया को सूली पर लटकाया है।
ईडी के समन का केजरीवाल ने भेजा जवाब
दिल्ली में नई शराब नीति के मामले में भाजपा ने केजरीवाल पर ऐसे वक्त हमला बोला है जब केजरीवाल ने खुद ईडी को समन का जवाब भेजा है और इसमें उन्होंने पेश होने से इनकार कर दिया है….केजरीवाल ने एक पत्र के जरिए ईडी को इसका जवाब भेजा है और ईडी द्वारा भेजे गए समन को राजनीति से प्रेरित बताया है…ईडी ने गुरुवार को आबाकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन इससे पहले ही वो बुधवार को 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान केंद्र में चले गए थे।
अरविंद केजरीवाल ने समन को राजनीति से प्रेरित और गैरकानूनी बताया है उन्होंने कहा,मैंने अपना जीवन पारदर्शिता और ईमानदारी से गुजारा है मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है मैं किसी भी कानूनी समन को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं।
read more: ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत…