उ0प्र0 (रायबरेली): संवाददाता- बलवंत सिंह
Rae Bareli: रास्ते के विवाद को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। जिसके बाद फिर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलना शुरु हो गए। मारपीट में दोनों पक्षों से महिला व पुरुष मिलकर लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
मारपीट में चले लाठी -डंडे

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभी घायलों का सीएचसी लालगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे नवरंग सिंह के पुरवा का है जहां रास्ते को लेकर मामूली विवाद शुरु हो गया था। मामूली कहा इतनी बढ़ गई कि खूनी संघर्ष में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। बीच सड़क पर हुई मारपीट से जहां आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई।
read more: शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मारपीट की घटना में महिला व पुरुष मिलाकर आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल के लिए जाया गया जहां चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया इसी बीच किसी ने दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।