Tej Pratap Yadav:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद तेज प्रताप यादव और राजद समर्थकों के बीच झड़प हुई है।दरअलस लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का गुस्सा सबके सामने दिखाई दिया। उन्होंने बीच मंच से एक आरजेडी कार्यकर्ता को धक्का देकर गिरा दिया। ये तब हुआ, जब मीसा भारती अपना नामांकन कराने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उस वक्त मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।तभी किसी बात पर तेज प्रताप को गुस्सा आ गया और उसने अपने एक कार्यकर्ता को जोरदार धक्का दे दिया।
Read more: चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान,देखें यहां..
इस वजह से दिया कार्यकर्ता को धक्का
आपको बता दें कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने गुस्सैल मिजाज के लिए जाने जाते हैं। इस बार उनका गुस्सा अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पर निकल गया और उन्होंने भरे मंच पर से उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद भी तेज प्रताप का गुस्सा कम नहीं हुआ तो उन्होंने उस कार्यकर्ता को मंच से उतरवा दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद शक्ति यादव और मीसा भारती के पति उनके गुस्से को कम करने की कोशिश करते रहे।
जबकि राबड़ी देवी उनके पीछे मौजूद थी। इसी दौरान एक उत्साहित कार्यकर्ता मंच पर तेज प्रताप के बगल में आकर खड़ा हो गया। यह बात तेज प्रताप को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने वहीं से उस कार्यकर्ता को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद शक्ति यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती यह देखकर हैरान हो गए। शक्ति यादव उस कार्यकर्ता को लेकर किनारे गए तो वहां भी तेज प्रताप पहुंच गए। जिसके बाद उस कार्यकर्ता को जबरन मंच से नीचे उतार दिया गया।
Read more: चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान,देखें यहां..
इस व्यवहार के देखकर सब लोग हैरान रह गए
वहीं ये घटना के बाद इस कार्यक्रम के बीच में तेज प्रताप यादव के इस व्यवहार के देखकर सब लोग हैरान रह गए। वहीं सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जैसे ही मीसा भारती मंच से लोगों का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाती है। उनके पीछे खड़े एक शख्स को तेज प्रताप यादव अचानक से जोर से धक्का दे देते हैं। इसके बाद वह उस कार्यकर्ता को गुस्से में काफी कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोबारा उसे पकड़कर पीछे धकेलने लगते हैं।
Read more: सपा प्रत्याशी के रुप में गाजीपुर से अफजाल अंसारी ने दाखिल किया नामांकन,बेटी ने भी दाखिल किया नामांकन
पहले भी अपने कार्यकर्ता दे चुके हैं धक्का
इससे पहले साल अगस्त में गोपालगंज में एक कार्यकर्म के दौरान ऐसे ही उन्होंने एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया था। जिसके बाद उसका गला दबाने लगे थे। उस वक्त भी वह अपनी मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव के साथ थे। वहीं तेज प्रताप के इस बर्ताव का वीडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ था। बाद में तेज प्रताप ने उस युवक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।