Bihar Politics News: इंडिया गठबंधन में दरार की खबरों की उनके सहयोगी दलों के नेता ही अपने बयानों से पुष्टि कर रहे हैं।तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से इंडिया गठबंधन का नेतृत्व किए जाने की बात कहे जाने के बाद अब आरजेडी प्रमुख लालू यादव का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर ममता बनर्जी का समर्थन किया है।लालू यादव ने कहा कांग्रेस के आपत्ति करने से कुछ नहीं होगा ममता बनर्जी को नेतृत्व दिया जाए।
ममता बनर्जी को मिला लालू यादव का साथ
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पार्टी इंडिया गठबंधन का एक अहम हिस्सा है लेकिन ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को समर्थन देने की बात कहकर लालू यादव ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व सौंपे जाने पर लालू यादव ने कोई आपत्ति नहीं जताई बल्कि मुखर होकर कहा,ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व देना चाहिए अगर कांग्रेस आपत्ति जताती है तो उसकी आपत्ति से कुछ नहीं होगा।
Read more :Pappu Yadav को धमकाने की साजिश का पर्दाफाश! सांसद के करीबी का नाम आया सामने, खुल गई पोल-पट्टी…
इंडिया गठबंधन को लीड करने की इच्छा पर जताई सहमति
आपको बता दें कि,हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस की हार हुई है उसके बाद इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों ने कांग्रेस के ऊपर अब भरोसा ना करने का मन बना लिया है।ममता बनर्जी ने कुछ दिनों पहले कहा वह इंडिया गठबंधन को लीड करना चाहती हैं जिसके बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने ममता बनर्जी को समर्थन दिया था साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को अपना समर्थन देने की बात कही थी जबकि कांग्रेस का साफ कहना है कि,गठबंधन में अपने किसी सहयोगी दलों के दबाव में वह नहीं आएगी।
तेजस्वी यादव ने भी दिया अपना समर्थन
लालू यादव से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को लीड करने की इच्छा पर बयान सामने आ चुका है।तेजस्वी यादव ने कहा था इंडिया गठबंधन को कौन लीड करेगा इस पर मिल जुलकर निर्णय करना चाहिए अभी किसी के नाम पर विचार नहीं किया गया है।तेजस्वी यादव ने कहा गठबंधन में जितने दल शामिल हैं सभी साथ मिलकर बैठेंगे तो फैसला होगा गठबंधन में जितने वरिष्ठ नेता हैं उनमें से कोई भी गठबंधन को लीड कर सकता है इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी।