Bharat Ratna: भाजपा के वरिष्ठ नेता और 7वें पूर्व उप- प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत का ‘सर्वोच्च नागरिक सम्मान’ देने का ऐलान किया गया था, वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए खुद ही इस बात की जानकारी दी थी, वहीं भाजपा की नींव से राम मंदिर आंदोलन तक भारतीय राजनीति में लाल कृष्ण आडवाणी का बहुत ही अहम योगदान रहा है। आडवाणी को 31 मार्च को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित (awarded Bharat Ratna) किया जाएगा। बता दें कि ‘भारत रत्न’ उनके निवास पर सुबह 11.30 बजे दिया जाएगा, इस दौरान पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रह सकते हैं।
Read more: BJP प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में CM योगी ने जनसभा को किया संबोधित
‘भारत रत्न’ से सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करेंगी। वयोवृद्ध भाजपा नेता के स्वास्थ्य को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। लालकृष्ण आडवाणी कई महीनों से किसी सार्वजनिक या निजी कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी वो स्वास्थ्य कारणों से ही अयोध्या नहीं जा पाए थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उनके घर पर ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें ‘भारत रत्न’ से नवाजेंगी।
Read more: “अल्लाह के नाम पर आग न भड़काओ…”मलेशिया के किंग सुल्तान इब्राहिम ने आखिर क्यों दी ऐसी चेतावनी?
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था..
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था- ”मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा, मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। ”हमारे समय के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक रहे आडवाणी जी का भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका सफ़र ज़मीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है, उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनकी संसदीय यात्रा अनुकरणीय और समृद्ध नज़रिए से पूर्ण रही है।”