Madhya Pradesh : बेटियां किसी पर बोझ नहीं होतीं। वे अपना भाग्य लेकर आती हैं। ऐसी ही मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी ही खुशनसीब बेटी का जन्म हुआ जिसके आगमन पर पूरे मोहल्ले में जश्न मनाया गया। बता दे कि इतना ही नहीं बेटी को नोटों की सेज पर भी लिटाया गया और फूलों की वर्षा की गई। वहीं इस घटना को लेकर हर जगह तारीफ हो रही है। यही नही लोग इस परिवार के गुणगान करते नहीं थक रहे है।
परिवार खुशी से झूम उठा
मध्य प्रदेश में लोगों की सोच बदलने वाली एक सकारात्मक खबर सामने आई। जहां लोग बेटों के जन्म पर खुशी मनाते है। वहीं इसके उलट एक पार्षद ने शहर में एक परिवार में बेटी के जन्म को इतना यादगार बना दिया कि लोगों के जुबान पर इसी के चर्च है। बता दे कि बेटी के पैदा होते ही परिवार खुशी से झूम उठा है। वहीं परिजनों ने बेटी होने की खुशी में न केवल चारों ओर मिठाई बांटी, बल्कि उसके घर आने पर जोरदार स्वागत भी किया है।
नवजात बिटिया का नामकरण भी किया गया
वहीं पाराशर परिवार की बेटी के घर आगमन से पहले पार्षद ने पूरे रास्ते को कालीन बिछाकर फूलों से सजाया।वहीं उस बच्ची और उसकी मां जैसे ही उस पर चले स्थानीय रहवासियों ने पुष्पवर्षा की है। बता दे कि ढोल नगाड़ों के साथ बिटिया की आरती और पूजन कराया गया।इसी के साथ लक्ष्मी का स्वरूप बिटिया को नोटों की सेज पर भी लिटाया गया। वहीं इस परिवार के निवेदन पर पार्षद जीतू कटारे ने नवजात बिटिया का नामकरण भी किया। बता दे कि इस नवजात शिशु का नाम आनवी पाराशर रखा गया है। वहीं बेटी का आतिशबाजी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
Read more : रामलला के दरबार का 70 फीसदी निर्माण हुआ पूरा…
हुआ भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन की मंशा अनुरूप काम करते हुए पार्षद जितेन्द्र कटारे का कहना था कि समाज में बेटियों के जन्म के प्रति लोगो जागरूक हो। इसके साथ लड़का लड़की को एक समान समझे। इन्ही उदेश्यों को लेकर नवजात कन्या का घर आने पर इतना भव्य स्वागत किया गया।