Lal Krishna Advani: पूर्व डिप्टी प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें उम्र संबंधी तकलीफ होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों के अनुसार, लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है ताकि उनके स्वास्थ्य पर करीबी निगरानी रखी जा सके.
Read More: नहीं कम हो रही Arvind Kejriwal की मुश्किलें..CBI को मिली 3 दिन की रिमांड
हाल ही में भारत रत्न सम्मान से नवाजा गया
बताते चले कि इस वर्ष, भारत सरकार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल.के. आडवाणी (Lal Krishna Advani) को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न, से सम्मानित किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी को उनके आवास पर जाकर इस सम्मान से नवाजा था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू भी उपस्थित थे. आडवाणी के खराब स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह समारोह उनके आवास पर ही आयोजित किया गया था.
पद्म विभूषण से नवाजे जा चुके है एल.के. आडवाणी
वहीं इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को साल 2015 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था. लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री रहें हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सह-संस्थापकों में से एक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सदस्य हैं. लालकृष्ण आडवाणी 1998 से 2004 तक सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहे.
Read More: सदन में राहुल-अखिलेश पर बरसे चिराग पासवान,विपक्ष के डिप्टी स्पीकर पद की मांग पर दिया कड़ा जवाब
लालकृष्ण आडवाणी का राजनीतिक सफर
एल.के. आडवाणी (Lal Krishna Advani) का जन्म 8 नवंबर 1927 को वर्तमान पाकिस्तान के कराची में हुआ था. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पद संभाले है. 1941 में चौदह साल की उम्र में वह आरएसएस में शामिल हुए और राजस्थान प्रचारक के रूप में काम किया.उसके बाद साल 1951 में आडवाणी श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ के सदस्य बने और संसदीय मामलों के प्रभारी, महासचिव और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सहित विभिन्न भूमिकाएं निभाईं. 1980 में, वह अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और तीन बार पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
लालकृष्ण आडवाणी का पारिवारिक परिचय
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने 12 सितंबर, 1947 को पाकिस्तान छोड़ दिया था और उनके आने के एक महीने बाद उनका परिवार भारत आया था. लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की एक बेटी, प्रतिभा आडवाणी, और एक बेटा, जयंत आडवाणी हैं. दोनों ही राजनीति से दूर हैं. बता दे कि आडवाणी के समर्थक और देशभर के नागरिक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
Read More: इजरायल में दिखा West Nile Virus का प्रकोप, 21 मामलों की हुई पुष्टि…