Kunal Kamra Comedy Row: मुंबई में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई मजाकिया टिप्पणी को लेकर माहौल गरमाया हुआ है।उनकी टिप्पणी के विरोध शिवसेना समर्थकों ने मुंबई स्थित उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की जहां कुणाल कामरा ने कॉमेडी शो की रिकॉर्डिंग की थी।बीएमसी ने मुंबई के द हैबिटेट के अवैध हिस्सों को गिराने का काम शुरु कर दिया है जिसके विरोध में कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर CM योगी की प्रतिक्रिया
इस बीच कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर किए गए चुटकुले का विरोध होता देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा,आपकी अभिव्यक्ति की आजादी किसी दूसरे किसी दूसरे पर व्यक्तिगत प्रहार के लिए नहीं हो सकती है।यह हमारा दुर्भाग्य है कि,कुछ लोगों ने देश का चीरहरण करना और विभाजन की खाई को अधिक चौड़ा करने के लिए अभिव्यक्ति की आजादी को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया है।

कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर कांग्रेस को घेरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए अधिकार का अपमान कर रही है।कांग्रेस पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा,1976 में कांग्रेस ने संविधान के साथ क्या-क्या नहीं किया था उन्होंने संविधान का गला घोंटने का काम किया था।सीएम योगी ने कहा,कांग्रेस हमेशा ऐसा करती रही है उपमुख्यमंत्री डीके.शिवकुमार जो बोल रहे उनको वो कांग्रेस से विरासत में मिला है।

देवेंद्र फडणवीस ने सख्त कार्रवाई की कही बात
वहीं महाराष्ट्र में कुणाल कामरा की टिप्पणी पर बढ़ते विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त लहजे में कहा,उन्हें व्यंग्य से परेशानी नहीं है लेकिन इसका मकसद किसी का अपमान करना नहीं होना चाहिए।सीएम ने कहा,कुणाल कामरा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्हें कॉमेडी के नाम पर अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ पर बीजेपी को घेरते हुए कहा,कोई गीत के शब्दों में व्यंग्य और कटाक्ष दो ऐसे पहलू हैं जिन पर बुरा नहीं मानना चाहिए यह सबसे मजबूत पहलू होता है।कांग्रेस सांसद ने कहा,मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या विरोध के पीछे वे गुंडागर्दी करवाएंगे किसी के स्टूडियो में जबरन घुसकर तोड़-फोड़ करना सही नहीं है।