प्रयागराज संवाददाता- सौरभ सोनी
शव घर पहुंचने पर परिजनों ने दाह संस्कार से किया इनकार काटा हंगामा
प्रयागराज: कौशांबी जनपद में सर्राफा व्यवसाय से हुई लूटकांड में वांछित कोरांव के युवक की पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजन दाह संस्कार करने से इनकार करते हुए जमकर हंगामा काटा और पुलिस पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक थाना कोरांव क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी विजय सोनी (20) पुत्र नारायण सोनी कौशांबी जनपद में सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट में वांछित था। पुलिस मुठभेड़ में वह घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में रोष एवं हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार विजय सोनी अपराधी किस्म का था।
Read More: बंद मकान से टोटियां चोरी करते हुए सुरक्षा गार्डो ने एक को दबोचा
परिजनों ने दाह संस्कार से किया इनकार
जो गैर जनपद में किसी घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। जिससे कथित रूप से भागते समय पुलिस की गोली से हाथ और पैर में चोटें आई थी। मृतक के पिता नारायण सोनी एवं उनके दूसरे पुत्र अजय सोनी एवं बहन ज्योति ने बताया कि थाना अतरैला के चंदई गांव के वर्तमान मकान से 10 सितंबर को कौशांबी की पुलिस जबरन उठा ले गई थी। जिसकी तत्काल सूचना सीएम हेल्पलाइन एवं सक्षम अधिकारियों को उचित माध्यम से दे दी गई थी।
Read More: शराब के नशे में दबंगों ने परिवार के तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला
मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त पुलिस टीम ने वाहवाही के लिए घर से खींचकर ले गई और उसे जंगल मे दौड़ाकर हाथ पैर में गोली मार दी। उसके बाद शारीरिक यातनाएं दी। पुलिस ने प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसकी रहस्यमय ढंग से मौत हो गई। जबकि उसके भाई ने बीते दिनों अस्पताल में जीवित बातचीत करते हुए वीडियो बनाया है। जिसमे विजय खाना खाते बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। एसीपी मेजा एवं थानाध्यक्ष कोरांव के साथ मृतक का शव एम्बुलेंस से जैसे ही उसके घर हनुमानगंज लाया गया परिजनों एवं गांव में कोहराम मच गया।