Nirbhaya Mother on Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना ने देशभर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. इस घटना के विरोध में देशभर में आंदोलन जारी है. इसी बीच, 2012 के दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता निर्भया की मां, आशा देवी, ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है.
Read More: Udaipur में हिंसा के बाद धारा 144 लागू, प्रशासन ने उठाए सख्त कदम…आरोपी के घर चला बुलडोजर
ममता बनर्जी पर विफलता का आरोप
बताते चले कि आशा देवी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस घटना के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बाद स्थिति को संभालने में पूरी तरह विफल रही हैं. समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बजाय जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक रैली का आयोजन किया, जिसमें दोषियों को मौत की सज़ा देने की मांग की गई, लेकिन वास्तविक कार्रवाई करने में विफल रहीं.
महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद सख्त कदम न उठाने का आरोप
आपको बता दे कि आशा देवी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) खुद एक महिला हैं और राज्य की मुखिया होने के नाते उनकी जिम्मेदारी थी कि वे इस गंभीर अपराध के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करतीं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इस घटना के बाद उनकी सरकार की विफलता स्पष्ट हो चुकी है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.”
Read More: Vinesh Phogat का स्वागत करते समय बजरंग पुनिया ने कर दी बड़ी गलती,Social Media पर जमकर हुए ट्रोल
देशभर में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल
आशा देवी ने आगे कहा कि जब तक केंद्र और राज्य सरकारें दुष्कर्मियों के लिए अदालत से जल्द सजा दिलाने के प्रति गंभीर नहीं होंगी, तब तक देश में ऐसी घटनाएं जारी रहेंगी. उन्होंने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई इस घटना को महिला सुरक्षा पर एक गंभीर प्रश्नचिन्ह बताते हुए कहा कि जब देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में भी लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं, तो यह देशभर में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति को उजागर करता है.
महिला सुरक्षा को लेकर चेतावनी
आशा देवी ने सरकारों को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही दुष्कर्मियों के खिलाफ सख्त कानून और उनके क्रियान्वयन के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई गई, तो देशभर में महिलाओं के प्रति होने वाली क्रूरताओं में कोई कमी नहीं आएगी. उन्होंने इस घटना को लेकर ममता बनर्जी की सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अपनी विफलता को स्वीकार करते हुए इस्तीफा देना चाहिए.
Read More: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में Congress प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार को बताया आरक्षण विरोधी