Kolkata Rape-Murder Case: पूरे देश में इस समय ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर का मामला गरमाया हुआ है. सीबीआई ने हाल ही में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) की एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अस्पताल के ही कुछ कर्मचारियों की इस घटना में संलिप्तता हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कॉलेज के कुछ इंटर्न और चिकित्सक इस जघन्य अपराध में शामिल हो सकते हैं. एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है.
माता-पिता का दर्द
बताते चले कि पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ओपीडी में ड्यूटी पर थी और सुबह करीब 8.10 बजे घर से निकली थी. रात करीब 11.15 बजे उसने अपनी मां से आखिरी बार बात की थी. इसके बाद सुबह जब उसकी मां ने फिर से उसे कॉल किया, तो किसी ने उसका फोन नहीं उठाया. इस बीच उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी.
पीड़िता के पिता ने सवाल उठाया कि उनकी बेटी, जो ऑन कॉल डॉक्टर थी, से सुबह 3 बजे से लेकर 10 बजे तक किसी ने संपर्क क्यों नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को कॉलेज में ही समस्याओं का सामना करना पड़ा और पूरे विभाग पर संदेह जताया है. यह उनके लिए बेहद चिंता का विषय है कि उनकी बेटी के साथ ड्यूटी पर होने के बावजूद किसी ने उसकी तलाश नहीं की.
Read More: Kanpur-भीमसेन के बीच Sabarmati Express ट्रेन हादसा, 22 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप
सीबीआई की जांच: 30 संदिग्धों पर फोकस
आपको बता दे कि सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि जांच का ध्यान फिलहाल 30 लोगों पर केंद्रित है, जिनसे पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अब तक अस्पताल के एक कर्मी और दो स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं (पीजीटी) को तलब किया जा चुका है, जो उस रात पीड़िता के साथ ड्यूटी पर थे.
जांच में जुटी सीबीआई
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले की जांच सीबीआई द्वारा शुरू कर दी गई है. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने अस्पताल के कुछ कर्मचारियों पर संलिप्तता का आरोप लगाया है, जिससे इस जघन्य अपराध की जांच और गहराई में जाने की जरूरत है. सीबीआई का फोकस अब 30 संदिग्धों पर है, जिनसे पूछताछ कर मामले की सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है.
Read More: Kolkata Rape Case: देशभर के सरकारी और निजी अस्पतालों में हड़ताल,IMA का ऐलान-24 घंटे काम रहेगा ठप