Kolkata Rape and Murder case: कोलकाता में हाल ही में सामने आए रेप और मर्डर केस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स के बीच शनिवार (14 सितंबर, 2024) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को काम पर लौटने के लिए मनाने की कोशिश की और इस दौरान भावुक अपील की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे डॉक्टरों के साथ हैं और उनकी समस्याओं को समझती हैं।
ममता का इमोशनल दावा
साल्ट लेक में स्वास्थ्य विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के बीच पहुंची ममता बनर्जी ने “वी वांट जस्टिस” के नारों के बीच कहा, “मैं आपका दर्द समझती हूं और इसलिए आपके साथ हूं। मुझे मुख्यमंत्री पद की कोई चिंता नहीं है। छात्र जीवन में मैंने भी कई आंदोलनों में भाग लिया है। हमें आपकी सुरक्षा की पूरी चिंता है।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आपके सड़क पर होने की वजह से मैं रातों को सो नहीं सकी। मैं भी पहरेदार के तौर पर जागती रही। अगर आप लोग काम पर लौट आएं तो मैं वादा करती हूं कि आपकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करूंगी। सभी पक्षों के साथ बातचीत होगी और दोषियों को सजा मिलेगी। मैं सीबीआई से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करती हूं।”
Read more: J&K में विरोधियों पर बरसे PM मोदी…बोले “इस बार का चुनाव तीन खानदानों और नौजवानों के बीच है”
जूनियर डॉक्टरों का संघर्ष जारी
मुख्यमंत्री की अपील के बावजूद, साल्ट लेक में स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर के बाहर जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने मूसलधार बारिश के बावजूद धरना देने में कोई कमी नहीं की। अनिकेत महतो ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “हम तब तक प्रदर्शन करेंगे जब तक मृतका को न्याय नहीं मिल जाता और हमारी अन्य मांगें पूरी नहीं हो जातीं। बारिश, गर्मी या भूकंप हमारा इरादा नहीं बदल सकते।”
डॉक्टरों ने की टिप्पणी-‘ हम चिकित्सक हैं, नेता नहीं’
सौम्या चक्रवर्ती नामक एक अन्य डॉक्टर ने इस दौरान कहा, “अगर कोई सोचता है कि हम अड़ियल और जिद्दी हैं, तो यह गलत है। हम चिकित्सक हैं, नेता नहीं। यहां राजनीति का कोई स्थान नहीं है। यह केवल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग है।” आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आस-पास लागू निषेधाज्ञा की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। यह निषेधाज्ञा पहली बार 18 अगस्त को लागू की गई थी, जिसके तहत निर्दिष्ट क्षेत्र में पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है।
Read more: Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बारिश का कहर, रेलवे अंडरपास के जलभराव में डूबी कार, दो की मौत
क्या था मामला
उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त 2024 को पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल से एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक की लाश मिली थी। आरोप है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। जूनियर डॉक्टर इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। इस समय स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सही और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।
Read more: Gujarat में बड़ा हादसा! गणपति विसर्जन के दौरान मेशवो नदी में डूबे 8 लोग