KKR vs DC Score : आईपीएल 2024 का आज 47वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच केकेआर के ही घरेलू मैदान ईडन गार्डन में खेला गाया। दोनो ही टीमों के बीच का ये जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। वहीं इस मैच में केकेआर ने दिल्ली को 7 विकेट से मात दी है।इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 153 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता ने 16.2 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और डीसी को 7 विकेट से मात दी है। वहीं टीम के लिए फिल साल्ट ने 33 गेंदों में 68 रनों की तुफानी पारी खेली थी। जिसके बाद कोलकाता ने इस जीत के साथ 12 अंक अर्जित कर लिया है। आईपीएल 2024 में दोनों बार केकेआर ने डीसी को करारी शिकस्त दी है।
Read more : सोलापुर और सतारा के बाद पुणें में जनसभा करने पहुंचे PM Modi ने कहा“कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं”
ऐसी हैं टेबल की टॉप-4 टीमें
अगर टेबल की टॉप-4 टीमों पर नज़र डालें तो राजस्थान रॉयल्स 16 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर है। फिर कोलकाता 12 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर आती है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 10-10 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर है। चेन्नई के पास +0.810 का और हैदराबाद के पास +0.075 का नेट रनरेट मौजूद है।
Read more : आज का राशिफल: 30 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 30-04-2024
पर्पल कैप के लिए रेस जारी
पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 14 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर हैं। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल भी 14-14 विकेट के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
Read more : Drishti Eye Drop और मधुमेह नाशनी सहित पतंजलि के ये 14 प्रोडक्ट हुए बैन, जानें वजह..
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा/मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती
Read more : एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से हो सकते हैं हार्ट अटैक- ब्रेन स्ट्रोक! ,कंपनी ने कबूली ये बात..
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया/लिजाद विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार