KKR vs MI: आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला बीते दिन को कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया.इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मुंबई को 18 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली. बारिश होने के कारण मुकाबला थोड़े देर से शुरु हुआ. टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए.
Read More: चौथे चरण में 96 सीटों पर प्रत्याशियों का इम्तिहान,अखिलेश,ओवैसी समेत दांव पर इनकी साख..
केकेआर के बल्लेबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन ?
बताते चले कि कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंद पर 42 रन,नितीश राणा 23 गेंद पर 33,बनाए. केकेआर की तरफ से एमआई के खिलाफ हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इन तीनों गेंदबाजों के अलावा सुनील नरेन ने 1 सफलता प्राप्त की.
कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम
आपको बता दे कि, केकेआर की यह नौवीं जीत है और वह 18 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर मौजूद है.इसी जीत के साथ कोलकाता आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बन गई है. कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में बारिश के कारण मुकाबला 15 मिनट देर से शुरु हुआ,जिसकी वजह से मुकाबले को 16-16 कराने का फैसला लिया.
Read More: थम गया 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार,किन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला ?
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की
बीते दिन खेले गए मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान का फैसला सही साबित करने में देर नहीं लगाई. केकेआर शुरुआती झटकों से नहीं उबर सकी और टीम ने 16 ओवर में सात विकेट पर 157 रन बनाए. मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
केकेआर के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबर्ई टीम को रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. पावरप्ले के बाद सुनील नरेन ने ईशान को आउट कर मुंबई को पहला झटका दिया. यहां से मुंबई की पारी पूरी तरह लडखड़ा गई और फिर संभल नहीं सकी. मुंबई की 13 मैचों में यह नौवीं हार है और वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद है. मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
Read More: आज का राशिफल: 12 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 12-05-2024