World Blood Donor Day : हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे का आयोजन किया जाता है. जिससे रक्तदान के महत्त्व को सार्वजनिकता मिले और लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़े. इस साल इस दिन का 20वां साल है. इसलिए यह अवसर और भी ख़ास हो गया है. इस वर्ष की विशेष थीम ने इस महत्त्वपूर्ण दिन को और भी उत्कृष्ट बना दिया है.
जो रक्तदान के महान कार्य को समझाने और मान्यता दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. रक्तदान को महादान माना जाता है क्योंकि इससे अनगिनत जिंदगियों को बचाया जा सकता है. जिससे यह एक मानवीय और निस्वार्थ सेवा के रूप में माना जाता है.
Read more : लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर बदला JDU का रुख, के.सी त्यागी ने कही ये बात
14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है
रक्तदान को महादान माना जाता है. क्योंकि इससे अनगिनत जिंदगियों को बचाया जा सकता है. यह एक निःस्वार्थिक कार्य होता है जिससे अस्पतालों में इलाज़ के लिए ब्लड की आवश्यकता होने पर तुरंत मदद मिलती है. इससे कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है. खासकर उन लोगों के लिए जो गंभीर रोगों से पीड़ित होते हैं.
रक्तदान जैसे नेक काम को समझाने और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है. इस साल की ख़ास थीम भी इस महत्त्वपूर्ण दिन को और भी उत्कृष्ट बना रही है. जिसमें रक्तदान के महत्त्व को और अधिक जागरूकता दी जा रही है.
Read more : ‘जिनकी राम में कोई आस्था नहीं थी,उन्हें 234 पर रोक दिया’RSS नेता इंद्रेश कुमार ने किस पर कसा तंज ?
क्यों मानते है World Blood Donor Day?
रक्तदान चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जिससे अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है और गंभीर रोगीयों की उचित देखभाल होती है. यह दिन विशेष दिन के रूप में 14 जून को मनाया जाता है. जिससे यह समझाने में सहायक होता है कि रक्तदान करने कितना महत्त्वपूर्ण है. इस दिन पर सभी रक्तदाताओं का आभार माना जाता है. जिनकी सहायता से लाखों लोगों की जानें बचाई जा सकती हैं.
Read more : इटली पहुंचे PM मोदी, मेलोनी ने भारतीय अंदाज में नमस्ते कर किया सभी का स्वागत
कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत?
रिचर्ड लोवर. एक अंग्रेज़ी चिकित्सक. ने 1940 में दो कुत्तों के बीच पहला सफल ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया. जिसके कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखे. इस प्रयोग ने इंसानों में भी ब्लड ट्रांसफ्यूजन की तकनीक को नीव दी. 2005 में वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने 14 जून को विश्व ब्लड डोनर डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया. जिसके बाद से इस दिन को समर्पित किया गया है. इस साल इस दिन का 20वां वर्ष है.
Read more : मोदी 3.O सरकार में फेरबदल की अटकलें तेज: सहयोगी दलों में असंतोष, क्या फिर होंगे 2026 में नए चुनाव
जाने इस साल की थीम
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी वेबसाइट पर घोषित किया है कि इस साल की विशेष थीम है-“20 years of celebrating giving: thank you blood donors!”. इस थीम के माध्यम से लाखों रक्तदाताओं का आभार माना जा रहा है. जिनकी वज़ह से स्वास्थ्य उद्योग संघर्षरहित रूप से ब्लड ट्रांसफ्यूजन करने में सक्षम हैं. इसके साथ ही. WHO ने लिखा है कि इस दिन के माध्यम से युवा और सामान्य जनता के बीच नियमित रक्तदान की संस्कृति और ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है.