राजस्थान : खबर के शीर्षक ने आपको भले ही चौंका दिया हो , लेकिन ये बात बिल्कुल सही है और तो और ये बात खुद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कही है । उन्होने कहा है कि, ”मैं ऐसा कई बार सोचता हूं लेकिन प्रदेश का मुख्यमंत्री पद मुझे छोड़ नहीं रहा है।” आपको बता दें कि, गहलोत ने बीते चार दिनों पहले यह दूसरा मौका है, जब उन्होने पद को छोड़ने की बात कही है।
एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा है कि, ‘मैं मीडियाकर्मियों से कहना चाहता हूं कि मैं जो कुछ बोलता हूं, सोच-समझकर बोलता हूं. मैं राजनीति में हर शब्द सोच-समझकर बोलता हूं. ये मत समझना मैं कॉमेडी कर रहा हूं लेकिन ये पद मुझे नहीं छोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इतनी बड़ी बात कह रहा हूं, इसकी भी हिम्मत होनी चाहिए कि हाईकमान का फैसला मुझे मंजूर है.’
READ MORE : नालंदा में एक अधेड़ की पीट पीटकर हत्या …
प्रदेश में 19 नए जिलों की होगी स्थापना
इसी प्रेस कांफ्रेस के दौरान सीएम गहलोत ने राज्य में 19 नए जिलें बनाए जाने के एलान किया है। इन नए जिलों के लिए नए जिलों और तीन संभागों के साथ कामकाज की विधिवत तौर पर शुरूआत की गयी है। इसके साथ ही अब राज्य में कुल 50 जिले और 10 संभाग हो गए है। राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले इस फैसले को सीएम गहलोत का मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है । इसके साथ ही सीएम गहलोत ने जिन नए जिलों के निर्माण की बात कही है , उन जिलो के निर्माण करने के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही है । गहलोत के खास निर्दलीय बाबूलाल नागर के दूदू और रामकेश मीणा के गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में जिला बनाया गया है.
READ MORE : …तो क्या अब राष्ट्रीय पशु होगी ‘गाय’ ?
‘हाईकमान का फैसला’- गहलोत
राजस्थान में नए जिलों के निर्माण के गठन को लेकर जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में समारोह का आयोजन किया गया था । इस दौरान उन्होने बताया कि, कई बार मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बारे में सोचते हैं, लेकिन यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है। इसको लेकर एक कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘‘अगर मैंने यह बात (उपरोक्त) बोली तो मैंने सोच-समझकर बोली। मन में आता है कई बार कि यह पद छोड़ दूं… क्यों आता है, वह एक रहस्य है। लेकिन हाईकमान जो फैसला करेगा, वह मुझे मंजूर होगा। यह कहने की हिम्मत होनी चाहिए कि मैं पद छोड़ना चाहता हूं, पर यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है।’’