Input-Arti
लखनऊ: लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है. ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी. वहीं इस बीच यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. एसटी हसन ने ओवैसी के पक्ष में बोलते हुए कहा कि बिहार के पटना में विपक्षी नेताओं की मीटिंग में उनको भी बुलाना चाहिए था. सभी पार्टियों को एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला करना चाहिए।
एकता से पहले ही शुरू हो गई किचकिच ?
विपक्षी एकजुटता के साथ केजरीवाल अपना एक अलग एजेंडा लेकर चल रही है. दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन मांग रही आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. आम आदमी पार्टी ने सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को तीसरी बार राहुल गांधी को नेता तौर पर प्रोजेक्ट नहीं करना चाहिए. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने ट्वीट कर इस पर प्रतिक्रिया दी है.
विपक्षी एकजुटता के बीच आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अगर देश बचाना है तो सबसे पहले कांग्रेस को बोल देना चाहिए कि वो तीसरी बार भी राहुल गांधी पर दांव नहीं लगाएंगे और समूचे विपक्ष पर ये दबाव नहीं डालेंगे. देश हित में ये संविधान बचाने से भी ऊपर है.”