Kangana Ranaut News :सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कांवड़ यात्रा भी होगी। जिसके लिए इस बार योगी सरकार ने सख्त नियम बनाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) ने आदेश जारी किया कि सभी दुकान और ठेले वाले अपनी दुकान के आगे नाम की नेम प्लेट लगाएं, जिससे कावड़ यात्री जान सकें कि वे किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं।
इसके अलावा, दुकान के मालिक को अपनी पहचान बताना भी अनिवार्य किया गया है।इस आदेश के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है।इतना ही नहीं इस आदेश को लेकर देशव्यापी बहस शुरू हो गई है। ऐसे में इस मुद्दे पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने रिएक्ट किया और कहा कि दुकानदारों का सिर्फ एक नाम होना चाहिए और वह ‘इंसानियत’ है।
Read more :केजरीवाल जानबूझकर खा रहे कम खाना…,दिल्ली के LG का बड़ा आरोप
कंगना ने सोनू सूद को कसा तंज
वहीं सोनू सूद के कमेंट के बाद मंडी से सांसद बनीं अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाईं। अभिनेत्री ने सोनू सूद के इंसानियत वाले पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि, “सहमत हूं, हलाल की जगह इंसानियत शब्द होना चाहिए।” अब एक बार फिर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद को तंज कसा है।
Read more :महिलाओं को हर महीने हजार रुपये; सुनीता केजरीवाल ने लॉन्च की 5 गारंटी
सोनू सूद पर सांसद कंगना रनौत ने साधा निशाना
सोनू सूद पर फिर से निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट रीशेयर किया है, जिसमें लिखा है कि सोनू सूद ने लोगों के खाने में थूकने को जायज ठहराया है। इस पर अभिनेत्री ने लिखा, “अब आप जानते हैं कि सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपने निजी निष्कर्षों पर आधारित रामायण का निर्देशन करेंगे। वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण।”
Read more :जम्मू कश्मीर में आतंकियों का खात्मा करने के लिए तैनात स्पेशल फोर्स कमांडो
विवादित कमेंट को लेकर सोनू सूद ने दी सफाई
कंगना रनौत के तंज के बाद सोनू सूद ने एक पोस्ट के जरिए ‘खाने में थूकने वाले’ इंसिडेंट को सही ठहराने की खबरों पर सफाई दी है। अभिनेता ने एक्स पर लिखा, “मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दें लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त।”
सोनू सूद ने आगे लिखा, “जितना समय हम एक-दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय जरूरतमंद लोगों पर लगा दें। वैसे आप सब के लिए बता दूं कि यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। यूपी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर, धर्म कोई भी हो, कोई जरूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है।”
Read more :NCR की तर्ज पर UP-SCR का होगा गठन लखनऊ,उन्नाव,बाराबंकी समेत कुल 6 जिले होंगे शामिल
जानें क्या कहा था सोनू सूद ने
वहीं, दूसरों की नाराजगी के बीच एक्टर सोनू सूद ने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर लिखा है, ‘हर दुकान पर एक ही नेमप्लेट होनी चाहिए: मानवता।’ अब कुछ ने तारीफ और कुछ ने आलोचना की है। वही इस पोस्तो को लेकर पर लोगों का रिएक्शन आ रहा है।जहां एक यूजर ने लिखा कि ‘अब हलाल को भी मानवता से रिप्लेस किया जाना चाहिए।’ वहीं दूसरे ने कहा कि ‘आपने सही कहा। उम्मीद है कि सरकार इस बात को समझेगी।’ एक यूजर ने ये भी कहा कि ‘मानवता के हिसाब से तो ऐसी दुकान भी देनी चाहिए, जहां पर मुफ्त में खाने की सुविधा हो।’ वहीं, कुछ यूजर्स ने सोनू सूद को इस पोस्ट के लिए ‘शुक्रिया’ भी कहा है।