Health : देश मे वायरल फीवर के लगतार मामला बढ़ रहा है। वही बात करे अगर पिछले 2 सालो की तो हम Corona जैसे और भी कई बीमारियों से जूझ’ रहे थे। वही देश की कई जगहों पर वायरल फीवर ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है ।बात दे की इस समय मौसमी फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं मानसून के मौसम की वजह से संक्रमण, वायरल और कंजेक्टिवाइटिस लोगों के अदंर तेजी से फैल रहा है साथ ही लगातार बारिश होने के वजह से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं साथ ही इस मानसून के वजह से वायरल फीवर का मामला और बढ़ रहा है।
जानें बुखार क्या है?
आपको पता है की जब हमारे शारीरिक का तापमान बढ़ने होने को बुखार के रूप में जाना जाता है। वहीं बुखार कोई बीमारी नहीं, बल्कि किसी बीमारी, वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन के खिलाफ आपके शरीर की प्रतिक्रिया है। दरअसल यह आपके शरीर के इम्यून सिस्टम की किसी रोग या रोगजनक के प्रति प्रतिक्रिया है। बच्चों और बुजुर्गों सहित ज्यादातर लोगों के लिए बुखार ऐसी स्थिति होती है, जिसमें उन्हें बहुत परेशानी होती है, लेकिन, बता दें कि बुखार चिंता का विषय नहीं है।
Read more : अधिकमास अमावस्या आज 16 अगस्त , जानें कब होगा शुभ मुहूर्त और पूजा पाठ की विधि
वायरल बुखार के लक्षण
- पसीना आना
- शरीर में दर्द
- ठंड लगना
- मांसपेशियों में दर्द
- थकान और कमजोरी
- भूख में कमी
- डिहाइड्रेशन
- जी मिचलाना
वायरल बुखार
- किसी संक्रमित व्यक्ति के स्पर्श या भोजन के माध्यम से संपर्क में आने से वायरल हो सकता है।
- दूषित भोजन और पानी का सेवन करना।
किसी संक्रमित व्यक्ति के वायरस युक्त ड्रॉपलेट को इन्हेल करने से भी मौसमी फ्लू हो सकता है।
वायरल बुखार के घरेलू उपचार
- धनिया के बीज को आमतौर पर धनिया के नाम से जाना जाता है। यह अपियासी परिवार से संबंधित है। आयुर्वेद में धनिये के बीजों का कई स्थितियों में उपयोग किया जा सकता है। बुखार के लिए भी इनका उपयोग हो सकता है।
- आइवी लौकी, हिंदी में कुंदारुकी बेल और मराठी में टोंडेल के नाम से भी जाना जाता है, बुखार पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इस पौधे की पत्तियों को बाहरी रूप से लगाने से पसीना आने में मदद मिल सकती है जिससे बुखार कम करने में मदद मिल सकती है।
- जीरा विभिन्न स्थितियों जैसे याददाश्त बढ़ाने, बवासीर, पेट फूलना आदि में मददगार हो सकता है। इसमें बुखार में शरीर के तापमान को कम करने की भी क्षमता हो सकती है। अंग्रेजी में जीरा को क्यूमिन सीड्स या केवल क्यूमिन के नाम से जाना जाता है।