Pregnancy Symptoms: मां बनना हर महिला के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होती है, पर क्या आप ये जानते है कि इस बात से महिला को जितनी खुशी मिलती है। उतना ही उस समय उन्हें गंभीर परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ता है, क्योंकि प्रेग्नेंसी का सामना आमतौर पर किसी भी महिला के लिए आसान नहीं होता है। इस दौरान महिलाओं के शरीर में काफी तरह के मानसिक और शाररिक बदलाव भी होते है। ऐसा कई बार होता है कि ऐसी अवस्था में महिलाओं की स्वास्थय समस्या को लेकर उन्हें कुछ संकेत मिलने लगते है, तो चलिये जानतें है उन संकेतो के बारे।
read more: दिल्ली मे OYO होटल मे मिला प्रेमी युगल का शव
प्रेग्नेंसी के दौरान मिलने वाले संकेत
- उल्टी
- मतली
- हल्का दर्द
- सीनें में जलन
- रात में पीठ दर्द या पैर में ऐंठन
- चेहरा, हाथ, पैर और टखने में सूजन
प्रेग्नेंसी के वक्त कई समस्याओं का सामना
इन सभी सकेंतो के अलावा महिलाओं के शरीर मे कुछ इस प्रकार की समस्या होती है, जो उनके स्वास्थय समस्या से भी जुड़ी हो सकती है। तो आज हम आपको उन समस्याओ के बारे में बताते हैं, अगर आपके पेट के निचले हिस्से में अधिक दर्द है, तो इसके लिए आप तुरंत डॉक्टर से सलाह ले। उसमें थोड़ी सी भी लपरवाही ना करे, और उस दौरान आपको चक्कर या बिहोशी आ रही हो तो आप बिना देर किए मेडिकल की हेल्प ले। इस दौरान अगर आपका शिशु गर्भ के अदंर हिल डुल ना रहा हो तो आपको डाँक्टर की सलाह तुरंत लेनी चाहिए। आपके पेट पर चोट, गंभीर पेट दर्द या वजाइना से ब्लीडिंग को भी नजरअंदाज न करें।
Read more: सिंघम अगेन फिल्म से अजय देवगन का एंट्री सीन आया सामने
ज्यादा वजन के कारण प्रेग्नेंसी में पड़ती है मुश्किलें
गर्भवती होना उन महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकता है, जो की पहले भी गर्भवती हो चुकी हो और उन्हें उस दौरान किसी गंभीर समस्या से गुजरना पड़ा हो। ऐसा अक्सर इसलिए होता है क्योंकि दूसरे शिशु के जन्म के दौरान कुछ महिलाओं को अपने ज्यादा वजन के कारण या अधिक उम्र होने पर प्रेग्नेंसी के समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।