Election 2024 6th Phase: लोकसभा चुनाव के तहत पांच चरणों के मतदान पूरे होने के बाद अब सबकी निगाहें छठे चरण पर टिकी हुई हैं। वहीं 6 छठे चरण में 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। इन 58 सीटों पर 889 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यह चरण ऐसा है, जिसमें राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीट पर चुनाव होने हैं।
इतना ही नहीं दिल्ली से सटे हरियाणा की सभी सीटों पर भी इस चरण में सियासी दलों की परीक्षा होनी है। वहीं अधिकांश लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है, लेकिन कुछ स्थानों पर समय में बदलाव किया गया है। इनमें से कई दिग्गज चेहरे हैं जिनकी सीटों पर पूरे देश की निगाहें हैं। तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के भाग्य का फैसला इसी चरण में है।
Read more : पत्नी से तंग आकर BSF के जवान ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा-मृत्यु…
कई दिग्गज चेहरे हैं जिनकी सीटों पर पूरे देश की निगाहें
छठे चरण में तीन पूर्व मुख्यमंत्री और तीन केंद्रीय मंत्री समेत कुल 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, गुड़गांव लोकसभा सीट से अभिनेता राज बब्बर और उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से मनोज तिवारी चुनाव मैदान में हैं।
Read more : ‘सपा की रैलियों में रोज दिख रही भगदड़,मारपीट और अराजकता’जौनपुर में गरजे CM योगी
अग्निपरीक्षा इसी चरण में होनी
आपको बता दें कि छठा चरण ऐसा है, जहां कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं है जबकि बीजेपी का एकछत्र राज कायम रहा था। कांग्रेस को अपना खाता खोलने ही नहीं अगर सत्ता में वापसी करना है तो बीजेपी के दुर्ग को भेदे बिना संभव नहीं है। वहीं पीएम मोदी को सत्ता की हैट्रिक लगाना है तो अपना दबदबा बनाए रखना होगा इसके अलावा क्षेत्रीय दलों की भी अग्निपरीक्षा इसी चरण में होनी है। ऐसे में देखना है छठे चरण में किसका पलड़ा भारी रहता है।
Read more : मोबाइल फोन के विवाद में मां-बेटी में हुई लड़ाई,सिर पर रॉड के हमले में गई बेटी की जान
छठे चरण में कहां-कहां चुनाव
2024 के लोकसभा चुनाव में छठे चरण में जिन 8 राज्यों की सीटों पर चुनाव है, उसमें राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की सीट शामिल है। उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, हरियाणा की 10, दिल्ली की 7, पश्चिम बंगाल की 8, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर चुनाव है। जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होना था, लेकिन अब छठे चरण में वोटिंग है। इस तरह से छठे चरण में एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 15 है।
Read more : जानें यूपी की 14 सीटों का सियासी गणित, किसका पलड़ा है भारी?
छठे चरण में किसका पलड़ा भारी
छठे चरण में जिन 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव है, उन पर पिछले चुनाव में बीजेपी का दबदबा था। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 58 संसदीय सीटों में से बीजेपी 40 सीट जीतने में कामयाब रही थी। वहीं, बसपा 4 सीटें जीती थी तो टीएमसी 3, बीजेडी 4, जेडीयू 3, एलजेपी एक, आजसू एक और नेशनल कॉफ्रेंस भी एक सीट जीतने में सफल रही थी। इसके अलावा सपा एक सीट जीतने में सफल रही थी। वहीं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आरजेडी जैसे दल अपना खाता तक नहीं खोल सके थे। बीजेपी ने हरियाणा और दिल्ली में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही थी।