Maharashtra : महाराष्ट्र के पालघर से रोगंते खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बार फिर प्यार को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दे कि लड़की अपने प्यार पर भरोसा करती है। फिर अपना घर वार छोड कर अपने पार्टनर के साथ रहने लगती है, वहीं दूसरी तरफ उसका ही लिव इन पार्टनर (प्रेमी) उसकी हत्या कर देता है, तो क्या इसमें लड़की की गलती है। जिसने प्यार कर के अपने लिव इन पार्टनर पर भरोसा किया। महाराष्ट्र के पालघर में 28 साल की लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Read more : झांसी में आधुनिक सिटी स्कैन मशीन का हुआ शुभारंभ
पत्नी के मदद से लाश को लगाया ठिकाने
महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी ही प्रेमिका के मर्डर के आरोप में एक ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया है। बता दे कि पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर केस का खुलासा करते हुए कहा कि इस केस में आरोपी का साथ उसकी पत्नी ने भी दिया है, वहीं पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी मनोहर शुक्ला ने बीते 9 अगस्त को अपनी 28 वर्षीय प्रेमिका को कथित तौर पर उसके घर पर पानी की बाल्टी में डुबो कर मार डाला और पत्नी के मदद से लाश को ठिकाने लगाया।
Read more : Congress और BJP के बीच नहीं, सनातन और अधर्म के बीच है लडाई – रामभद्राचार्य
शव को एक नाले के पास फेंक दिया
पुलिस के अनुसार आरोपी की पत्नी ने शव को सूटकेस में भरने में उसकी मदद की और फिर उसके साथ स्कूटर पर 150 किमी की यात्रा की। जिसके बाद शव को गुजरात के वलसाड में एक नाले के पास फेंक दिया। वहीं पुलिस ने कहा कि उन पर कोई शक न करे, इसके लिए दंपति अपने दो साल की बेटी को भी अपने साथ ले गई थी।
Read more : दलित एकता संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना का किया गया कार्यक्रम
2018 में हुई थी मनोहर की शादी
प्रेमी मनोहर ने बताया कि नैना और वह 2013 में मिले थे। वहीं नैना उसके पड़ोस में रहती थी। जिसके एक साल बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए। हालांकि, 2018 में मनोहर की शादी पूर्णिमा से हो गई, लेकिन उन दोनों के बीच रिश्ता चलता रहा। बाद में पूर्णिमा को उसके अफेयर के बारे में पता चल गया।
पानी से भरी बाल्टी में उसका सिर डुबो दिया
पुलिस जांच से पता चला कि 9 अगस्त को सुबह 10 बजे के आसपास दोनों में झगड़ा हो गया क्योंकि नैना ने मनोहर पर उसके साथ रिश्ते में होने के बावजूद पूर्णिमा के साथ शादी करने का आरोप लगाया। जिसके बाद मनोहर ने पुलिस को बताया कि नैना ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। आगे उसने बताया कि गुस्से में आकर वह उसे बालों से खींचकर बाथरूम में ले गया और पानी से भरी बाल्टी में उसका सिर डुबो दिया। इसके बाद जब नैना मूवमेंट करना बंद कर दिया तो वह उसे बिस्तर में लपेट कर काम पर चला गया।
Read more : मनचलों को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी..
इस वजह से उतारा मौत के घाट
आरोपी मनोहर ने पुलिस के पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने हेयर स्टाइलिस्ट नैना महत की जान ले ली, क्योंकि उसने उसके खिलाफ 2019 में दायर बलात्कार और हमले की दो शिकायतों को वापस लेने से इनकार कर दिया था। बता दे कि वर्ष 2013 में नैना महत और मनोहर वसई में पड़ोसी थे। उनके प्यार की कहानी एक साल पड़ोस में रहने के बाद शुरू हो गई थी। वहीं 2018 में मनोहर की शादी पूर्णिमा से हो गई लेकिन अफेयर जारी रखा।