Rampur Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव के लिए बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में देश में सियासी माहौल बहुत गरमाया हुआ है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें है, जिसके पीछे हर एक दल की नजर टिकी हुई है. ऐसे में चुनाव यात्रा में आज बात प्रदेश की सबसे चर्चित और हाई प्रोफाइल सीट की है. इस सीट का इतिहास जितना सुनहरा है. वर्तमान उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प. नवाबों के इस शहर में इस समय राजनीति गर्माई हुई है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रामपुर संसदीय सीट से घनश्याम सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है.रामपुर में बीते उपचुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी और सांसद बने थे. ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा ने जातीय समीकरणों को साधते हुए प्रत्याशी का चयन किया है.
read more: श्रीपाल सिंह राणा व माजिद अली के नाम पर मुहर,BSP ने बनाया लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार
क्या है सियासी हवा, और क्या है दावा?
रामपुर लोकसभा का चुनाव हर बार की तरह इस बार भी काफी दिलचस्प बनता जा रहा है. हाई प्रोफाइल और चर्चित सीटों में रहने वाली ये लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है.यहां हमेशा से मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका अदा करते हैं. इसके बावजूद बीजेपी यहां साल 2014 और आज़म खान के 2022 में इस लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने यहां विजय पताका लहराया था औऱ बीजेपी के घनश्याम लोधी ने सपा के उम्मीदवार को करारा झटका देते हुए ये सीट बीजेपी के झोली में डाल दी थी.
सपा किसे बनाएगी अपना दावेदार?
चाकूओं से मशहूर इस शहर का संसदीय इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. इस सीट पर अब तक हुए 18 चुनाव में सबसे ज्यादा कांग्रेस ने जीत दर्ज की.अब इस बार आज़म के जेल में रहने से इस सीट पर सबकी नजर हैं.आज़म खान चुनाव लड़ नहीं सकते क्योंकि उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में देखना ये होगा कि सपा इस सीट से किसको अपना दावेदार बनाएगी.
read more: इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में एक और बड़ा खुलासा!30 फर्जी कंपनियों ने खरीदे 143 करोड़ रुपए के बॉन्ड
जातीय समीकरण काफी दिलचस्प
रामपुर की लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण काफी हावी रहते हैं.संसदीय क्षेत्र रामपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 1674313 है. इनमें 894821 पुरूष, 779327 महिला और 165 अन्य मतदाता शामिल हैं.5262 मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.यहां जातीय समीकरण काफी दिलचस्प है.
रामपुर का जातीय समीकरण
लोधी | 2.50 लाख लगभग |
कुर्मी | 40 हजार लगभग |
दलित | 60 हजार लगभग |
सैनी | 70 हजार लगभग |
मुस्लिमों की कितनी हिस्सेदारी
- 2 लाख पठान
- 1.50 लाख अंसारी
- 1.50 लाख तुर्क
पिछले चुनावों में किसकी तूती बोली ?
डॉ नेपाल सिंह | 2014 | बीजेपी | 358590 वोट | 37.5 वोट प्रतिशत |
नसीर अहमद खान | 2014 | समाजवादी पार्टी | 335179 वोट | 35 वोट प्रतिशत |
आज़म खान | 2019 | समाजवादी पार्टी | 559018 वोट | 53.1 वोट प्रतिशत |
जया प्रदा नाहटा | 2019 | बीजेपी | 448630 वोट | 42.6 प्रतिशत |
इस बार इस सीट से कौन बाजी मारेगा?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के आजम खां ने भाजपा की जयाप्रदा को एक लाख नौ हजार से अधिक मतों से हराया था.आजम को पांच लाख 59 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं, जया प्रदा चार लाख 49 हजार से ज्यादा वोट पाने में सफल रहीं थी.अब देखना ये होगा कि इस बार इस सीट से कौन बाजी मारेगा.