Lifestyle: अगर आप भी अपनी त्वचा की समस्या से रहते है परेशान, साथ ही छीन गई है आपके चेहरे की चमक और रौनक, तो आपको बता दे की आप भी अपने त्वचा पर चंदन का तेल लगा कर अपने स्किन को सॉफ्ट एंड स्मूद बना सकते है, तो वहीं जितने पुराने चंदन की लकड़ी का तेल का इस्तेमाल किया जाएगा वो उतना ही गुणकारी साबीत होता है। चंदन के तेल में एंटी इन्फ्लेटरी गुण होते हैं, जिस वजह से कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स में इसका खासतौर से इस्तेमाल किया जा रहा है।
चंदन के तेल से त्वचा को होने वाले फायदे
टैनिंग को करता है कम
चंदन का तेल इस्तेमाल करने से चेहरे की टैनिंग भी कम होती है। इसके इस्तेमाल के लिए तीन चम्मच नारियल तेल में पांच बूंद चंदन का तेल मिलाएं और टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। इससे टैनिंग भी कम होगी और त्वचा का ग्लो भी बढ़ेगा।
मुहांसे की समस्या को करता है कम
चंदन के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जोकि मुहांसे की समस्या को कम करते हैं, साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण भी होते है जो मुहांसे में कीटाणु को खत्म करने के साथ उन्हें आने से भी रोकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से मुहांसे के दाग भी कम हो जाते हैं।
रूखी त्वचा को देता है नमी
चंदन का तेल रूखी त्वचा वालों के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है। ये त्वचा में नमी को लॉक करके उसे सॉफ्ट बनता है। इसके इस्तेमाल के लिए रात को सोने से पहले कुछ बूंदे चंदन के तेल की लें और कोई भी ऑइल जो आपको पसंद हो उसके साथ मिलाकर चेहरे की अच्छे से मालिश करें, इससे त्वचा का रूखापन कम होता है।
एंटी-एजिंग
चंदन का तेल एंटी-ऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, यह उन मुक्त कणों से निपटने में मदद कर सकता है, जो समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ाते हैं। फाइन लाइन्स और झुर्रियों से भी निपटने में मददगार चंदन का तेल है।
खुजली से छुटकारा
अगर आपके भी अपने त्वचा की खुजली से रहते है परेशान तो, अपने स्किन पर रोजाना चंदन का तेल इस्तेमाल करें, आपको बता दे की चंदन का तेल क्जिमा और सोरायसिस जैसी कईं स्किन से जुड़ी समस्याओं में राहत दिलाता है।
मॉइस्चराइजिंग
चंदन का तेल एक बेहतरीन नेचुरल मॉइस्चराइज़र है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। यह खासतौर से ड्राई या डीहाइड्रेटेड त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट एंड स्मूद बनी रहती है।