Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री रहे किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena ) ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.मंत्री के इस्तीफे देने की अटकलें कई दिनों से चल रही थी लेकिन इन अटकलों पर उन्होंने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपना इस्तीफा देने की घोषणा करने के साथ कर दिया है.बताया जा रहा है कि,लोकसभा चुनाव के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा सीट पर हार हो जाने पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था चुनाव के बाद अब उन्होंने जयपुर में सभी पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है.हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है ऐसी स्थिति में सरकार उन्हें मनाने की कोशिश कर सकती है।
किरोड़ी लाल ने की इस्तीफे की घोषणा
आपको बता दें कि,किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena ) राज्यसभा से बीजेपी सांसद थे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर से चुनावी मैदान में उतारा था जहां उन्होंने जीत हासिल की थी.किरोड़ी लाल मीणा 2 बार बीजेपी से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं इसके अलावा वो 5 बार विधायक रह चुके हैं.किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान की भाजपा सरकार में कृषि एवं उद्यान (Agriculture and Horticulture) और ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में भाजपा के बुरे प्रदर्शन और दौसा सीट से हार के बाद उनके इस्तीफे देने की अटकलें चल रही थी।
Read More: Bihar में पुलों का गिरना जारी! सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, नीतीश सरकार पर उठे सवाल
कई दिनों से चल रही थी इस्तीफे की अटकलें
इस्तीफे की खबरों के बीच किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है…रघुकुल रीति सदा चला आई,प्राण जाई पर बचन ना जाई….उनके इस ट्वीट को लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयानों से जोड़कर देखा जा रहा है.पिछले कुछ दिनों में किरोणी लाल मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कई पत्र लिखे हैं.14 मई को लिखे एक पत्र में किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने गाँधीनगर इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय परियोजना में सरकारी खजाने को 1,146 करोड़ रुपये के संभावित नुकसान की ओर इशारा किया था….उनके ऐसे पत्र को देखकर समझ आने लगा था कि,किरोणी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Read More: Uttarakhand News: हैवानियत की हद पार! नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म; दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
राजस्थान सरकार में संभाल रहे थे बड़े विभागों की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि,किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) 6 बार के विधायक रहे हैं और दूसरी बार मंत्री बने थे.इसके साथ ही वो 2 बार लोकसभा से और एक बार राज्यसभा से सांसद रह चुके हैं…भजनलाल सरकार में उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग और श्रम नियोजन जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।