लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। निगोहां बाजार से सब्जी खरीदकर घर वापस आ रही मजदूर की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को अगवा कर बंधक बनाकर गांव के दो युवकों ने साथी संग गैंगरेप किया। तीनों उसे एक बाइक पर बिठाकर घर छोडऩे की बजाय अगवा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर बंधक बनाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। 24 घंटे से ज्यादा समय तक बंधक बनाये रखने के बाद आरोपियों ने सोमवार रात आठ बजे के करीब बेहोशी की हालत में गांव के बाहर एक बाग में दुपट्टे के सहारे पेड़ में लटकाकर हत्या करने का प्रयास किया। हत्या के प्रयास में विफल होने पर दुपट्टा काटकर युवती को एक घर के पास फेंककर आरोपी फरार हो गये।
Read more: बिहार में साल 2023 के लिए स्कूलों में छुट्टियां की संख्या घटाई गई
हालत देख मचा कोहराम
होश आने पर दुपट्टा गले में कसी हालत में बेटी घर पहुंची तो उसकी हालत देख कोहराम मच गया। बेटी ने आपबीती बताई तो पिता के होश उड़ गये और उसने कन्ट्रोल रूम पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कनकहा चौकी पुलिस ने किशोरी को इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया है। पुलिस ने पीडि़त पिता की तहरीर पर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। पीडि़ता के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
पत्नी की छह माह पहले हुई मौत
पीडि़त मजदूर ने बताया कि वह अपनी चार बेटियों संग रहता है। उसकी पत्नी की छह माह पहले मौत हो चुकी है। बीते रविवार शाम 5 बजे के करीब उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी निगोहां बाजार से सब्जी खरीदकर घर वापस आ रही थी। तभी रास्ते में उसे गांव के अनिल व विशाल अपने साथी निगोहां निवासी करन के साथ मिले और बेटी को घर छोडऩे की बात कहकर एक बाइक पर बिठा लिया। घर छोडऩे की बजाय बेटी को अगवा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर बंधक बनाकर तीनों युवको ने बारी-बारी से गैंगरेप किया।
हत्या करने का किया प्रयास
24 घंटे से ज्यादा समय तक बेटी को बंधक बनाये रखने के बाद आरोपियों ने सोमवार रात आठ बजे के करीब बेहोशी की हालत में गांव के बाहर लाकर एक बाग में बेटी को उसके ही दुपट्टे के सहारे चिलवल के पेड़ में लटकाकर हत्या करने का प्रयास किया। विफल होने पर दुपट्टा काटकर बेटी को एक घर के पास फेंककर आरोपी फरार हो गये।
तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य व एसीपी नितिन सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसीपी नितिन सिंह ने बताया कि गैंगरेप पीडि़त पिता की तहरीर के आधार पर 363/366 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीडि़ता के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
गैंगरेप पीड़ित बेटी के लापता होने की खोजबीन
पीडि़त पिता ने बताया कि रविवार को बेटी के लापता होने के बाद काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चला। सोमवार की दोपहर तीन बजे के करीब कनकहा चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत कर वहा मौजूद चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों से बेटी को तलाशने की गुहार लगायी। तो घटना क्षेत्र निगोहां बताकर बिना कार्यवाही चलता कर दिया। निगोहां थाने पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने मोहनलालगंज में दर्ज कराने की बात कहकर चलता कर दिया। जिसके बाद कार्यवाही ना होने पर वह अपने घर वापस लौट गया।
गैंगरेप पीड़ित बेटी को होश में लाया
मजदूर पिता ने बताया कि सोमवार की रात सात बजे के करीब वह घर पर बैठा था तभी गले में दुपट्टा कसा व बदहवाश हालत में बेटी घर पहुंची। घर के अंदर आकर बेहोश हो गयी। उसके कपड़ों में मिट्टी लगी हुयी थी। जिसके बाद पानी के छीटें डालकर बेटी को होश में लाया गया। गांव के युवकों व उनके साथी की हैवानियत बयां की तो रोगंटे खड़े हो गये। बेटी ने बताया कि उसे घर छोडऩे के बहाने अगवा कर हाथ पैर बंधाकर तीनों युवको ने बारी-बारी से रेप किया। बेहोश होने पर 24 घंटे तक बंधक बनाये रखा। फंसने के डर से उसके ही दुपट्टे से गांव की एक बाग में लगे पेड़ में फांसी के फंदे से लटकाकर हत्या करने का प्रयास किया। उधर से कुछ लोगों को आता देख फंदे को काटकर उसे गांव के बाहर फेककर आरोपी फरार हो गये।
गैंगरेप: कार्यवाही के लिये दी तहरीर
पीडि़त पिता ने बताया कि नाबालिग बेटी के मिलने के बाद उसके बताये अनुसार पुलिस को सूचना देते हुये कार्यवाही के लिये तहरीर दी। कनकहा चौकी इंचार्ज ने उसे फटकारते हुये अपने हिसाब से नार्मल तहरीर लिखवाकर लेने के बाद तीन आरोपियों के विरूद्व मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और गैगरेंप व हत्या के प्रयास की घटना को झुठलाने में जुटी रही और पीडि़ता के द्वारा नशा कर खुद से जाने की बात कही।
पिता पीडि़त बेटी व बच्चों संग घर छोड़कर चला गया
मजदूर ने बताया कि बेटी के साथ गैगरेंप कर हत्या के प्रयास की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के परिजनों को जब कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर देने की बात पता चली तो वह घर आ धमके। आरोपी बेटों के जेल जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे। जिसके बाद डरा- सहमा मजदूर पिता पीडि़त बेटी व बच्चों संग अपना घर छोड़कर चला गया।
कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश
पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने महिलाओं के साथ होने वाले संगीन अपराधों में जोन के अफसरों समेत मातहतों को शिकायत पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दे रखे हैं। शायद कमिश्नर के आदेश को मोहनलालगंज पुलिस नहीं मानती इसीलिए किशोरी के साथ हुयी गैगरेंप की घटना में गम्भीर धाराओ में मुकदमा लिखकर कड़ी कार्यवाही की बजाय पूरे मामले को दबाने मेंं जुटी रही। जबकि पीडि़त किशोरी के गले में कसाव के निशान व पेड़ की डाल पर लटका आधा दुपट्टा आरोपियों के हैवानियत की कहानी बयां कर रहा था।