बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की हाल ही में आई फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ काफी चर्चा में बनी हुई है, बता दे कि अक्षय कुमार की हाल ही में आई फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा है, एक्टर का अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पान मसाला का ऐड कर रहे हैं। इसको लेकर एक्टर को खूब ट्रोल किया गया। जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी सफाई पेश की। इस वीडियो के अलावा अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वही हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा है कि उन्होंने एक वक्त पर लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से कनाडा की नागरिकता ली थी। हालांकि, अब फिल्में फ्लॉप होने पर वो ऐसा नहीं करेंगे। अक्षय का कहना है, कि वो पहले वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे।
करियर की बेस्ट फिल्म मानते हैं…
अक्षय इस फिल्म की रिलीज के बाद, अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू के बारे में बात की है और कुछ ऐसा कह दिया जो शायद लोगों को थोड़ा सा हैरान कर दे। बता दें, अक्की ने इसे अपने करियर की बेस्ट फिल्म बताया है। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक लगभग 150 फिल्में की हैं, लेकिन यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है।”
‘मिशन रानीगंज’ की कमाई को लेकर अक्षय कुमार ने कही ये बात…
Read more: छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को फेंका ट्रेन के आगे…
‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस अब तक ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ भी फ्लॉप मानी जा रही है। इन सब के बीच अक्षय कुमार ने ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी है। अक्षय कुमार ने टाइम्स नाउ नवभारत को दिए इंटरव्यू के दौरान फिल्म की कमाई को लेकर बात की है। अक्षय कुमार ने कहा कि ‘इस फिल्म की जितनी कमाई होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हो पाई। मैं जानता हूं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।’ इसके आगे अक्षय कुमार ने कहा कि ‘मैं ये बताना चाहता हूं कि मैंने अभी तक लगभग 150 फिल्में की है, ‘मिशन रानीगंज’ में बेस्ट फिल्मों में से एक है। जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर महज 15 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।
इस साल आई अक्षय की फिल्मों का हाल…
- 24 फरवरी- सेल्फी- 16.85 करोड़ रुपये
- 11 अगस्त- OMG 2- 150.17 करोड़ रुपये
- 6 अक्टूबर- मिशन रानीगंज- 14.1* करोड़ रुपये (चार दिनों की कमाई)
बता दें, ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’, जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में बचाव दल के अथक समर्पण को दर्शाती है। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित यह फिल्म उस कोयला खदान दुर्घटना को पर्दे पर जीवंत करती है जिसने न केवल देश, बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया था। फिलहाल यह फिल्म अब सिनेमाघरों में लगी है।