Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है और अब दूसरे चरण के मतदान कल होने वाला है. लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस का घोषणा-पत्र समझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका वक्त मांगा है. हालांकि इस बार खड़गे ने पीएम मोदी को बकायदा पत्र लिखकर उनसे उनका वक्त मांगा है. खड़गे द्वारा गुरुवार को पीएम मोदी को लिखे गए 2 पन्नों के इस लेटर में कहा गया है कि उन्हें (पीएम) कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र ‘न्याय-पत्र’ की वास्तविकता समझाने में खुशी होगी, ताकि वो कोई गलत बयानबाजी न करें.
Read more : ज्ञानवापी सर्वे का फैसला देने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी, इंटरनैशनल नंबर से आ रहे फोन!
सोशल मीडिया पर शेयर किया लेटर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी के नाम ओपन लेटर शेयर करते हुए लिखा कि, “पीएम ने हालिया भाषणों में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे वे बिल्कुल हैरान या अचंभित नहीं हैं.”
Read more : आइसक्रीम की दुकान पर हुआ खूनी संघर्ष जमकर हुई मारपीट…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस मैनिफेस्टो समझाने के लिए PM से मांगा समय
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनको कांग्रेस का घोषणापत्र ‘समझाने’ की बात कही. खड़गे ने कहा कि वह उनसे मिलकर अपनी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में वस्तुस्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं, ताकि देश के प्रधानमंत्री के रूप में वो ऐसा कोई बयान न दें, जो गलत हो. उन्होंने पत्र में दावा किया कि संदर्भ से हटकर कुछ शब्दों को पकड़ना और फिर सांप्रदायिक विभाजना पैदा करना प्रधानमंत्री की आदत बन गई है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि, ‘आप इस तरह से बातें करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम कर रहे हैं. जब ये सब (चुनाव) पूरा हो जाएगा तो लोग ये याद रखेंगे कि प्रधानमंत्री ने हार के डर से इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
Read more : प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे पप्पू यादव, चुनाव से ठीक एक दिन पहले पूर्णिया में मचा सियासी बवाल,
“प्रधानमंत्री को उनके सलाहकार गुमराह कर रहे है”
पत्र में खड़गे ने ये दावा किया है कि, प्रधानमंत्री को उनके सलाहकारों द्वारा उन बातों को लेकर गुमराह किया जा रहा है जो कांग्रेस के घोषणा पत्र में नहीं हैं. आगे खड़गे ने कहा कि, ‘मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर हमारे न्याय पत्र’ के बारे में वस्तुस्थिति को स्पष्ट करना चाहता हूं ताकि देश के प्रधानमंत्री के रूप में आप ऐसे बयान न दें जो गलत हों.’
Read more : PM Modi और Rahul Gandhi के बयान पर EC ने BJP-Congress को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
क्यों खड़गे ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र?
हाल में की गई कुछ सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार ये कहा कि कांग्रेस लोगों की संपत्तियों को छीनकर ‘समुदाय विशेष’ के लोगों में बांटना चाहती है. उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के ‘विरासत कर’ संबंधी बयान को लेकर दावा किया है कि कांग्रेस लोगों की पुश्तैनी संपत्ति को भी हड़पना चाहती है. इसको लेकर खड़गे ने पत्र में कहा कि पिछले कुछ दिनों में आपकी भाषा और भाषणों से मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. पहले चरण के चुनाव में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आपसे और आपकी पार्टी के नेताओं से इस तरह की बातें करने की उम्मीद भी थी.