- कांग्रेस की क्राउडफंडिंग पर बीजेपी का निशाना
Congress news : कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए डोनेट फॉर कैंपेन की शुरूआत की है.इस कैंपेन के तहत कांग्रेस नेता लोगों के घर-घर जाकर उनसे चंदा मांगेंगे जिसको लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी शुरूआत कर दी है.कांग्रेस अध्यक्ष ने 1 लाख 38 हजार रुपये देकर पार्टी के ऑनलाइन क्राउड फंडिंग कार्यक्रम की शुरूआत की है।
Read more : दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करने पर भाइयों ने बहन की बेरहमी से की हत्या
Congress अध्यक्ष ने की क्राउड फंडिंग की शुरूआत
पार्टी के लिए क्राउड फंडिंग की शुरूआत करते समय मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस पार्टी देश के लिए लोगों से चंदा मांग रही है.उन्होंने कहा कि,अगर आप केवल अमीर लोगों पर निर्भर रहकर काम करते हैं तो आपको उनकी नीतियों का पालन करना होगा.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनता से दान लिया था।
Read more : राष्ट्रपति के काफिले से टकराई तेज रफ्तार कार…
कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि,18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति 138,1380 या 13,800 रुपये इस कार्यक्रम के तहत दान में दे सकता है.उन्होंने बताया कि,क्राउड फंडिंग अभियान महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है जिसे 100 साल से भी अधिक पहले 1920-21 में लॉन्च किया गया था।
आपको बता दें कि,कांग्रेस पार्टी अपने 138 साल की यात्रा का जश्न मना रही है इसलिए वो लोगों से 138 के गुणांक में लोगों से चंदा देने की अपील कर रही है.इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों से चंदा देने की अपील करेंगे।कांग्रेस ने 2018 के लोकसभा चुनाव से पहले आउटरीच कम क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया था।
Read more : तमिलनाडु में भारी बारिश के वजह से स्कूल रहेंगे बंद, घर तक डूबे
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
Congress के इस अभियान की शुरूआत पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है कि,जिन्होंने 60 सालों तक देश को लूटा वे अब उसी देश से चंदा मांग रहे हैं.कांग्रेस ने भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए डोनेट फॉर देश अभियान शुरू किया है जो धीरज साहू के यहां छापेमारी के बाद शुरू किया गया है।
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा,कांग्रेस की इस बड़ी-बड़ी बात से मूर्ख मत बनिए कि,ये क्राउडसोर्सिंग महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है।
क्या होती है क्राउडफंडिंग?
क्राउडफंडिंग किसी खास प्रोजेक्ट,बिजनेस वेंचर या सामाजिक कल्याण के लिए जनता से छोटी-छोटी राशि जुटाने की प्रक्रिया है.इसमें किसी ऐप,वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जाता है.इनके जरिए फंड जुटाने वाला व्यक्ति या संस्था दानदाता या निवेशकों को फंड जुटाने की वजह बताता है और उस मुहिम में जनता कैसे अपना योगदान दे सकती है ये भी विस्तृत रुप से बताया जाता है।