मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
Mathura: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन कोसीकलां स्थित महाराजा अग्रसेन वाटिका में आयोजित किया गया। इस बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सांसद व प्रत्याशी हेमा मालिनी व लोकसभा प्रभारी श्याम भदौरिया के साथ भाजपा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही इस बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व मंडल अध्यक्षों ने मथुरा सांसद व प्रत्याशी हेमामालिनी को 7 लाख अधिक मतों से जिताने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।
read more: नहाने गए 5 बच्चे घाघरा नदी में डूबे,2 के शव बरामद, तीन अभी भी लापता
केशव प्रसाद मौर्य का माला पहनाकर स्वागत किया
बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद हेमा मालिनी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं छाता विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल अध्यक्षों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता तरुण सेठ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी का चांदी का मुकुट पहनाकर और कोसी नगर पालिका चैयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने ठाकुर जी की तस्वीर भेट कर स्वागत किया।
हेमा मालिनी ने बूथ अध्यक्षों को किया संबोधित
प्रत्याशी हेमा मालिनी ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार मथुरा की जनता भारी मतों से जिता कर भेजती है। तो जो अधूरे कार्य पड़े हुए है। उनका पूरा करने का काम करूंगी। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और मोदी सरकार के द्वारा 10 सालो में किये गये विकास कार्यो की गिनाया गया। वहीं बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत नारे को लेकर 2024 के चुनावों में भारत को विकसित भारत बनाने के लिए कमल के फूल पर वोट डलवा करके सांसद हेमा मालिनी को 8 लाख से अधिक मतों से विजयी बनाये। वही केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा।
read more: विराट कोहली के सामने होंगे संजू सैमसन,RR vs RCB के बीच रोमांचक मुकाबला आज