Kerala Wayanad Landslide: केरल में देर रात आई लैंडस्लाइड की वजह से 153 लोगों की मौत हो चुकी है। इस त्रासदी का मुद्दा देश को दोनों सदनों में भी उठा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने एलान किया है कि इस त्रासदी में मारे गए लोगों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं अब तक 153 लोगों की मौत हो चुकी है ।भूस्खलन के एक दिन बाद भी लापता लोगों की तलाश जारी है। बुधवार को मरने वालों की संख्या 153 तक पहुंच गई है। वहीं, 98 लोग लापता हैं।
घायलों का इलाज कर रही डॉक्टर
भूस्खलन प्रभावित इलाकों में घायल लोगों के इलाज के लिए लगातार डॉक्टर्स की टीम पहुंच रही है। लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक हस्ना ने कहा, “मैं इस राहत शिविर में इसलिए आई हूं क्योंकि सुबह शिविर में बहुत से लोगों को थोड़ी दिक्कत महसूस हुई।
ज्यादातर लोगों को सिरदर्द, हाई बीपी जैसी समस्याएं हैं, जो मुख्य रूप से तनाव की वजह से हैं। हम उन्हें दवाइयां दे रहे हैं।उन्होंने आगे कहा,” लोग सदमे में हैं इसलिए पहले 3 दिनों तक हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, जब वे सामान्य हो जाएंगे तो हम आगे का इलाज करेंगे”
Read more : Akhilesh Yadav ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला..पारले-जी बिस्किट से कर डाली तुलना
केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया
वायनाड भूस्खलन को लेकर शोक प्रकट करते हुए केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया। बता दें कि केरल में दो दिनों का राजकीय शोक है। अब तक 143 लोगों की मौत की जानाकारी सामने आ चुकी है।
Read more :Monsoon Session में UP के दो लड़कों से भिड़े Anurag Thakur,जातिगत गणना पर हुई तीखी नोकझोंक
केरल की स्वास्थ्य हुईं सड़क दुर्घटना का शिकार
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की गाड़ी मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास मामूली रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वे वायनाड जा रही थीं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज मंजेरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
Read more : Kangana Ranaut का विवादित बयान,बोली- सदन में नशे में रहते Rahul Gandhi ..की ड्र्ग्स टेस्ट की मांग
ये इलाके सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं
- चुरालपारा
- वेलारीमाला
- मुंडकायिल
- पोथुकलु