Delhi Election 2025: अगले साल के शुरुआती महीनों में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Polls)की सुगबुगाहट तेज हो गई है जिसको लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की बीते कई दिनों से एकसाथ चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही थी जिन पर अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विराम लगा दिया है।दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को साफ कहा कि,आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनाव में गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा फैसला
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से दावा किया गया था कि,आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल स्टेज पर बात चल रही है कांग्रेस के हिस्से में 15 सीटें जबकि 1 से 2 सीटें इंडिया गठबंधन के अन्य दलों को मिलेंगी।इस पोस्ट पर जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा,आम आदमी पार्टी अपने बलबूते पर अकेले चुनाव लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।
Read more :Noida Farmer Protest:दिल्ली कूच के लिए पहुंचे किसान गिरफ्तार, भेजा गया जेल
दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी AAP
आपको बता दें कि,दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है जिसमें पार्टी ने इस बार चुनाव में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव कर उनकी जगह हाल ही में पार्टी में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार बनाया है।जबकि मनीष सिसोदिया को पार्टी ने इस बार जगपुरा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है
दिल्ली की 31 सीटों पर आप ने उतारे उम्मीदवार
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है जिसमें से 31 सीटों पर आप ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को नजर में रखते हुए यात्रा निकाल रही है।
अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ऐलान किया कि,आगामी विधानसभा चुनाव में आप किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं कर रही है आम आदमी पार्टी दिल्ली में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।इसके बाद आप सांसद राघव चड्ढा का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि,दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी संगठन की ताकत और अपने राजनीति के बलबूते लड़ेगी इसलिए चुनाव में किसी तरह के गठबंधन का कोई सवाल हीं नहीं पैदा होता।