Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति केस में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं, जहां वो 18 दिन से जेल में बंद हैं। इस बीच केजरीवाल के शुगर लेवल पर आम आदमी पार्टी चिंता जताते हुए वीडियो कांफ्रेंस के जरिए केजरीवाल को अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने की याचिका दायर की थी, जिस पर आज दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई हुई है। जिस पर गुरुवार को ईडी ने अपना जवाब कोर्ट में दिया , साथ ही ED ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप भी लगाया।
Read more : रक्षा मंत्री का राहुल गांधी पर कटाक्ष बोले-‘कांग्रेस का राहुलयान न तो लॉन्च हो पाया और न लैंड’
ED का दावा
दरअसल ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि – ” वह तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए।कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति दी है।” इस दौरान ईडी ने दावा किया है कि-” वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें जमानत मिल जाए, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह दावा सीबीआई और ईडी मामलों के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष किया, जिन्होंने तिहाड़ जेल अधिकारियों को केजरीवाल के आहार चार्ट सहित मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।”
Read more : पहले चरण में मतदान के लिए थमा प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक रैली करने असम पहुंचे जेपी नड्डा…
“वह रोजाना ‘आलू पूरी’, आम, मिठाई खा रहे हैं”
ईडी के विशेष वकील ने कहा कि- “डाइट चार्ट अदालत के सामने रखा गया है। डाइट चार्ट में आम और मिठाइयां थीं, हमने इसे अदालत के सामने रखा है। वह विशेष रूप से मीठा भोजन खा रहे थे।” जिसकी किसी भी मधुमेह रोगी को अनुमति नहीं है,” ईडी ने अदालत को बताया, “टाइप 2 मधुमेह होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल उच्च चीनी सामग्री वाले भोजन खा रहे हैं। वह रोजाना ‘आलू पूरी’, आम, मिठाई खा रहे हैं। यह चिकित्सा जमानत के लिए आधार बनाने के लिए किया जा रहा है।”
Read more : MI vs PBKS के बीच धमाकेदार मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट..
19 अप्रैल को होगी सुनवाई
वहीं इस मामले पर कोर्ट ने जेल प्रशासन से केजरीवाल की डाइट रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद अब कल शुक्रवार यानी की 19 अप्रैल को सुनवाई होगी।