Arvind Kejriwal Jail:देश के 21 राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला चरण होगा जिसके तहत 102 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल भी इस चरण में चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो वहीं बोत करें दिल्ली लोकसभा चुनाव की तो वहां बीजेपी और I.N.D.I.A गठबंधन में मुकाबला देखने को मिलेगा। सभी सातों सीटों पर बीजेपी और विपक्ष दोनों ओर से उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके है,तो वहीं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहा,जहां एक तरफ पक्ष प्रचार प्रसार में जुटे हैं,वहीं दुसरी तरफ केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही है।
Read more : Ahmedabad Vadodara एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा,ट्रेलर के पीछे घुसी कार,10 लोगों की मौत..
हाईकोर्ट से गुहार
इस बीच सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका के जरिए गुहार लगाई गई है।जिसमें सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विधानसभा सदस्यों और कैबिनेट मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करने की अनुमति दिए जाएं। यही नहीं इस याचिका में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने से संबंधित कथित भ्रामक, सनसनीखेज खबरें प्रकाशित करने पर रोक लगाने के लिए मीडिया को निर्देश देने की भी मांग की गई है।
Read more : स्वाति ने बढ़ाया झारखंड का मान,UPSC परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल कर बनी IAS
“केजरीवाल के इस्तीफे के लिए दबाव बनाने से रोकने की मांग”
वहीं संवाददाता ने बताया कि -“वकील श्रीकांत प्रसाद ने उक्त याचिका दायर की है, उनकी याचिका में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को केजरीवाल के इस्तीफे के लिए दबाव बनाने से रोकने की भी मांग की गई है,10 अप्रैल को डीडीयू मार्ग पर विरोध प्रदर्शन के लिए भाजपाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की मांग की गई है।” वहीं इस याचिका में यह भी कहा गया है कि-” पिछले 7 सालों से दिल्ली सरकार का शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, इतना ही नहीं संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि किसी सीएम के गिरफ्तार हो जाने के बाद वह जेल से सरकार नहीं चला सकते।”