Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है,सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है. 80 सीटों वाले राज्य यूपी में इस समय सियासत गरमाई हुई है. आगामी चुनाव में बहुत ही दिलचस्प मुकाबला देखेने को मिलेगा. यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट इस समय खूब चर्चा में है. समाजवादी पार्टी में बड़ा उलटफेर होता हुआ दिखाई दे रहा है,जिसकी वजह से अंदरुनी कलह अब सामने आने लगी है.
read more: PM Modi और Bill Gates के बीच हुई खास बातचीत,AI से लेकर UPI तक पर हुई चर्चा
सपा सांसद एसटी हसन ने क्या कहा?
मुरादाबाद से सपा उम्मीदवार रहे एसटी हसन का टिकट कटने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरान उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भी जिक्र किया था. अब इस मामले पर खुद सपा सांसद एसटी हसन की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि लोकसभा में एक बार AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुझसे कहा था कि ये पार्टी आपका टिकट काट रही है और सपा मुस्लिम लीडरशिप खत्म करना चाहती है.हालंकि उस समय मैंने ओवैसी की ये बात हंसी मजाक में टाल दी. वहीं सपा सांसद ने आजम खान से अपनी तुलना पर कहा कि आजम खान से मेरी तुलना गलत है वह देश के नेता हैं.
ओवैसी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल- मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की भी इस मामले में एंट्री हो गई है. ओवैसी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर एसटी हसन से कहा कि वो चाहते हैं कि आप उनके लिए दरी बिछाते रहें और ‘भैया पर जवानी क़ुर्बान’ करते रहें. मुरादाबाद के प्रत्याशी रहे एसटी हसन के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दे दी है. असदुद्दीन ओवैसी ने एसटी हसन से कहा कि डॉक्टर साहब मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता अखिलेश यादव आपको B फॉर्म नहीं देंगे। आपने (एसटी हसन) मेरी बातों पर यक़ीन नहीं किया। लेकिन हमारी गुफ़्तगू के दौरान इम्तियाज़ जलील भी मौजूद थे.
‘सियासी नुमाइंदगी को ख़त्म करने की एक साज़िश’
आपको बता दे कि ओवैसी ने आगे कहा कि आपके नेता (अखिलेश यादव) को सिर्फ़ आपका वोट चाहिए. वो (अखिलेश) चाहते हैं कि आप उनके लिए ‘दरी बिछाते रहें’ और ‘भैया पर जवानी क़ुर्बान’ करते रहें। इसके साथ ही AIMIM चीफ ने अपने पोस्ट के जरिये आगे कहा कि यह अक़लियतों की सियासी नुमाइंदगी को ख़त्म करने की एक साज़िश है। लेकिन इंशा’अल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे.
read more: 90 के दशक से शुरू हुआ था Mukhtar का रसूख,फिर कैसे साल 2017 तक हो गया ध्वस्त?