Kaushambi News:यूपी के कौशांबी जिले में लोकसभा चुनाव वा होली त्यौहार में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब खपाने के लिए शराब माफिया गंगा के तलहटी में अपना महफूज ठिकाना बना रखे थे। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने गंगा के तलहटी में छापा मारा तो वहां का मंजर देख कर पुलिस भी हैरान रह गई। गंगा किनारे जहां तक पुलिस की नजर गई वहां तक शराब की दर्जनों भट्ठियां धधक रही थी। पुलिस की रेड से पहले ही शराब माफिया अपने ठिकाने से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से 407 लीटर अवैध कच्ची शराब, 50 क्विंटल लहन और भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है। पुलिस ने लहन और शराब की भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट करते इस कारोबार में लिप्त कुल 15 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Read more: Jaipur से सुनील शर्मा को मिला टिकट,तो अपनी ही पार्टी पर नाराज हुए शशि थरुर!
अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया
पुलिस के मुताबिक अवैध शराब के इस कारोबार में लिप्त माफिया पुलिस से बचने के लिए गंगा नदी के तलहटी को अपना मजफूज ठिकाना बनाया था। लोकसभा चुनाव वा होली त्योहार के मद्देनजर बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। खास बात यह है कि इस कारोबार में तलहटी के बेरोजगार महिलाएं और पुरुष शामिल है। एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व के दृष्टिगत आज कौशांबी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया।
Read more: Saharanpur सीट पर दिलचस्प मुकाबला,‘मोदी का गारंटी’ या विपक्ष का दिखेगा दम?
15 शराब तस्करों को गिरफ्तार
जिसमे कुल 407 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। 15 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 50 क्विंटल से अधिक लहन और शराब बनाने की भट्ठियों को नष्ट कराया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह अभियान हमारा लगातार जारी रहेगा। ताकि होली पर्व और लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।