Kaushambi: यूपी कौशांबी ज़िले में डिजिटल अरेस्ट कर साइबर शातिरों ने एक महिला से कई बार रुपए ठगे। इतना ही नही महिला को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया की वो लापता हो गई। साइबर ठगों ने पत्नी को वापस करने के लिए पति को फोन कर 3 लाख रुपए की डिमांड की है। पीड़ित पति अपनी पत्नी को साइबर ठगों के चंगुल से छुड़ाने के लिए एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव से मिलकर गुहार लगाई है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम को केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
क्या है पूरा मामला ?
मामला करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहाबनपुर गांव का है। यहां के रहने वाले जाहिद अली ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की मेरी पत्नी आबिदा के मोबाइल पर साइबर ठगों के कॉल आते थे। जिसके कारण उसकी पत्नी कमरे से बाहर नही निकल रही थी। जब जानकारी हुई तो पति ने पत्नी का मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद पत्नी का मोबाइल चेक करने पर पत्नी के कई अश्लील वीडियो बिना कपडे के मिले है।
वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
आपको बता दे कि साइबर ठगों के द्वारा वीडियो बनाकर उसकी पत्नी को ब्लैकमेल किया जाता था। मेरी पत्नी लाखो रुपये चोरी करके उन फ्रॉड करने वालो के अकाउंट नम्बर पर भेजा करती थी। जिसकी जानकारी होने पर जाहिद अली ने अपनी पत्नी को डांट फटकार लगाई। उसके बाद पत्नी घर से ग़ायब हो गई। काफ़ी खोजबीन के बाद भी पत्नी नही मिली तो पीड़ित पति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
Read More: Mayawati ने सपा और कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी..कहा- ‘दोनों दलों के साथ कभी नहीं करेंगे गठबंधन’
पति के मोबाइल पर फोन कर दी धमकी
अब साइबर ठग पति के मोबाइल पर फोन कर धमकी दे रहे है कि पत्नी हमारे कब्जे में है। तीन लाख रुपये लेकर आओ और पत्नी को लेकर जाओ। पैसा तुम भरोगे या ये भरेगी तभी तुम्हारी पत्नी को छोड़ेंगे।नहीं मारकर फेंक देंगे। लगातार मिल रही धमकी से पति दहशत में है और परेशान है। पीड़ित जाहिद अली ने एसपी से मिलकर पत्नी को साइबर ठगों के चंगुल से छुड़वाने की गुहार लगा रहा है।
सीओ सिटी अभिषेक सिंह ने दी जानकारी
सीओ सिटी अभिषेक सिंह ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहाबनपुर गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी के संबंध में थाना करारी पर तहरीर दी है। जिस पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है। आज यह भी मामला संज्ञान में आया है कि साइबर ठगों ने उसे ब्लैकमेल कर रुपये अपने खाते में मंगाए है। पूरे प्रकरण में करारी थाना पुलिस और साइबर टीम जांच पड़ताल कर रही है।
Read More: Barabanki: मंदबुद्वि लड़की के साथ रेलवे वेंडर ने किया दुष्कर्म, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली