Karnataka News: अपनी पहली पोस्टिंग पर जा रहे एक IPS अधिकारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना रविवार शाम की है जब IPS हर्षवर्धन (Harshvardhan) कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग पर जा रहे थे। आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रहने वाले थे और 2003 बैच के कर्नाटक (Karnataka) कैडर के अधिकारी रहे उनकी उम्र 26 साल थी और अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे लेकिन दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।
Read More: Edoardo Bove के साथ ऐसा क्या हुआ कि मैदान पर मौजूद सभी लोग चौंक उठे….
कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार शाम का है जब IPS हर्षवर्धन (Harshvardhan) अपनी पहली पोस्टिंग का चार्ज संभालने कर्नाटक के हासन जिले में जा रहे थे इस दौरान अचानक पुलिस वाहन का टायर फट गया जिससे वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में IPS हर्षवर्धन के सिर पर गंभीर चोटें आयी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आईपीएस अधिकारी की सड़क हादसे में मौत पर पुलिस ने बताया कि,हादसे में वाहन चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोट आयी है।जबकि IPS हर्षवर्धन (Harshvardhan) होलेनरसीपुर जो परिविक्षाधीन सहायक पुलिस अधिक्षक के रुप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे उनकी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
कर्नाटक सरकार ने जताया दु:ख

IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने दुख व्यक्त किया है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,“हासन- मैसूर राजमार्ग के किट्टाने सीमा के पास हुए सड़क हादसे में हुए प्रशिक्षु IPS अधिकारी हर्षवर्धन की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ”।उन्होने कहा,जब वर्षों की मेहनत रंग ला रही थी तब हर्षवर्धन के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ उनकी आत्मा को शांति मिले।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने IPS अधिकारी हर्षवर्धन के परिवार वालों को ढ़ांढस भी बंधाया। पुलिस अधिकारी हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था उनके पिता उप-मंडल अधिकारी हैं।