प्रयागराज संवाददाता: Ashish Bhatt
देवो के देव महादेव का अति प्रिय महीना सावान और हिन्दू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण सावान महीना जो की 4 जुलाई 2023 से चालू हो गया है। वही हर साल की तरह कांवड़ यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है।
यात्रा को लेकर कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई देने के साथ साथ अपनी ड्रेस को भी लेकर खासा क्रेज रहता है खास कर युवाओं में, यही वजह है की सावन के पवित्र महीने में मार्केट में कांवर ड्रेस की दुकानें सज जाती है।प्रायागराज के तमाम बाजारों में पीएम मोदी और सीएम योगी वाली तस्वीर की टी शर्ट नजर आ रही है।
मोदी और योगी की तस्वीरों वाली टी शर्ट का जबरदस्त क्रेज…
इस बार की यात्रा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू सिर चढ़कर बोलता नजर आ रहा है। कांवड़ यात्रा में शामिल होने की तैयारियों में जुटे कांवड़ियों के बीच इस बार मोदी और योगी की तस्वीरों वाली टी शर्ट का जबरदस्त क्रेज है।ज़्यादातर कांवड़ियों की इस बार मोदी – योगी की तस्वीरों वाली टी शर्ट की मांग है जो पहनकर ही बोल बम का नारा लगाते हुए कांवड़ यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं।
मोदी और योगी T शर्ट मार्किट में उतार दी…
कावड़ यात्रा करने वाले पहले भगवा रंग का कपड़ा पहन कर यात्रा पर निकलते थे। लेकिन प्रयागराज में इस बार PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ का जादू शिव भक्तों पर सर चढ़कर बोल रहा है। CM योगी के प्रति इस दीवानगी को देखते हुए इस बार कवण सामग्री बेचने वाले व्यापारियों ने मोदी और योगी T शर्ट मार्किट में उतार दी है और सबसे खास बात यह है की इस बार बाबा के बुलडोजर की वाली टी शर्ट नजर आ रही है जिसकी डिमांड भी इतनी है की मार्केट में हर तरफ बाबा का बुलडोजर नजर आ रहा है।
मोदी-योगी की और बुलडोजर तस्वीरों वाली टी शर्ट की इतनी जबरदस्त डिमांड है कि बाजार में आते ही वह हाथों-हाथ बिक जा रही है। यह पहला मौका है जब भगवान भोलेनाथ को समर्पित इस पवित्र महीने में टी शर्ट की जमकर बिक्री हो रही है।