Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi government) के आदेश के बाद कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के रूट पर दुकानदारों और ठेलेवालों को अपनी दुकानों और ठेलों पर नेमप्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसको लेकर अब राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. पूरे देश में ये इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, यह आदेश मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में लागू किया गया, जहां नेमप्लेट की व्यवस्था अब केवल खाने-पीने की दुकानों तक सीमित नहीं रही है, बल्कि टायर पंचर की दुकानों पर भी लागू हो रही है.
Read More: UP भाजपा में सरकार-संगठन के बीच तनाव,CM योगी और PM मोदी की संभावित बैठक पर नजर
पुलिस द्वारा नेमप्लेट लगाने का निर्देश
बताते चले कि टायर पंचर की दुकान के मालिक मुन्ना ने बताया कि दो पुलिसकर्मी आए और उन्हें अपने नाम और मोबाइल नंबर को बोर्ड पर लिखकर दुकान के बाहर चिपकाने का निर्देश दिया. एक अन्य दुकानदार सलीम ने भी यही बताया कि उन्हें बोर्ड लगाने के लिए कहा गया.
आदेश का उद्देश्य और लागू करने की वजह
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह आदेश कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान भक्तों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ मार्गों पर सभी दुकानदारों और ठेलेवालों को अपने नाम और पहचान की नेमप्लेट लगानी होगी, जिससे यात्री जान सकें कि वे किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं. इस कदम का उद्देश्य कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता को बनाए रखना है. इसके साथ ही, हलाल सर्टिफिकेशन (Halal certification) वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
Read More: IBPS क्लर्क भर्ती 2024: आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानिए कब आयोजित होगी परीक्षा ?
हरिद्वार और उज्जैन में भी आदेश
हरिद्वार और उज्जैन में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं. हरिद्वार में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) रूट पर दुकानदारों को अपने नाम और मोबाइल नंबर की प्लेट लगाने का निर्देश दिया गया है. उज्जैन नगर निगम ने भी इसी प्रकार की व्यवस्था लागू की है, और दुकानदारों को अपनी दुकानों पर नाम और मोबाइल नंबर की प्लेट लगाने का आदेश दिया गया है. मेयर ने इस आदेश के उद्देश्य को सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना बताया और कहा कि इसका मकसद मुस्लिम दुकानदारों को निशाना बनाना नहीं है.
Read More: UP में तीन आईपीएस अफसरों के तबादले,लखनऊ के नए JCP बने अमित वर्मा..