- घर बनाने वाले ठेकेदार को दिल दे बैठे पत्नी
- सुपारी देकर कराया पति का कत्ल
- पुलिस ने मर्डर की सुलझाई गुत्थी
कानपुर संवाददाता- दीपक यादव
Kanpur: कानपुर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या का एक्सीडेंट हादसे की योजना बना डाली। मृतक युवक की पत्नी ने अपने पति की डेड बॉडी को अपने प्रेमी के साथ मिलकर कार से कुचलकर दुर्घटना का नाम दे दिया। पुलिस ने इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
सीसीटीव फुटेज जांच में मिले साबूत
दरअसल उर्मिला उर्फ पिंकी की नजर अपने पति राजेश गौतम द्वारा कराए गए 3 करोड़ रुपये का बीमा पर थी। मृतक की पत्नी उर्मिला और उसके प्रेमी ठेकेदार शैलेंद्र सोनकार के बीच अवैध संबंध की चर्चाएं चल रही थी। दोनो एक- दूसरे से पति की अनुपस्थिति में मिलते – झुलते थे। जिसको लेकर पति- पत्नी में अक्सर कहा- सुनी होती है। मृतक राजेश गौतम पत्नी उर्मिला की इन हरकतो का अक्सर विरोध करता था। नाराज पत्नी उर्मिला अपने पति राजेश गौतम को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी शैलेंद्र सोनकर के साथ रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

बता दें कि मृतक का भतीजे नेवी में तैनात है। मृतक के भतीजे को इस मामले में अपनी चाची उर्मिला पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में तेज कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने नए एंगल से जांच शुरु कर की। जांच पता चला कि मृतक की पत्नी उर्मिला ने अपने प्रेमी शैलेंद्र सोनकर के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है। हत्या 4 नवंबर को करवाई गई थी।
Read More: सीएम धामी ने सुरंग से निकले मजदूरों को मुआवजा देने का किया ऐलान
25 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा
मृतक राजेश गौतम पेश एक अध्यापक था। हत्या के करीब एक महीना होने वाले थे। पुलिस के लिए यह मर्डर सिरदर्द बना हुआ था। कानपुर पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की थी। मृतक की पत्नी पुलिस के सामने ऐसे बयान दे रही थी जैसे की उसके पति की हत्या की जानकारी ही नही है। मृतक के भतीजे के बयान के बाद पुलिस मृतक राजेश गौतम की पत्नी उर्मिला से कढ़ाई से पूछताछ की। उर्मिला पहले तो पुलिस को कुछ भी बताने से इंकार करती रही।

वह पुलिस के सवालो को गुमराह करती रही, लेकिन बाद में पुलिस की कढ़ाई पूछताछ में सारे राज उगल दिए। उर्मिला ने पूछताछ में बताया कि प्रेमी शैलेंद्र सोनकर के साथ मिलकर प्लान बनाया था। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया। ओला नगर में रहने वाले राजेश ने मकान बनवाने के लिए ठेकेदार शैलेंद्र सोनकर को ठेका दिया था। इसी बीच ठेकेदार शैलेंद्र सोनकर का राजेश गौतम की पत्नी उर्मिला के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनो के बीच प्यार का फरमान सातवें आसमान पर चढ़ने लगा।
Read More: ठंड से बचाने वाले गैजेट्स फायदे के साथ होते है खतरनाक..
Read More: ये डबल इंजन की सरकार है, ये कहती नहीं करके दिखाती हैः सीएम योगी
मार्निग वॉक पर घूमने गया था राजेश
मृतक राजेश गौतम सुबह उठकर योगा के लिए घूमने जाते थे। मृतक की पत्नी ने इसका फायदा उठाकर अपने प्रेमी शैलेंद्र सोनकर के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। उर्मिला ने सुबह टहलने गए राजेश को प्रेमी के साथ मिलकर कार से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राजेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में परिवार वालों ने पुलिस से राजेश की हत्या की आशंका जताई लेकिन पत्नी बार-बार इसे हादसा बताती रही। नेवी मे तैनात मृतक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु किया। जिसके बाद हत्या का पर्दा फाश हो पाया।