Himachal Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कगंना रनौत को भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से टिकट दिया है.चुनावी मैदान में पहली बार अपनी किस्मत आजमाने उतरी अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज मंडी में एक रोड शो किया.इस दौरान कंगना रनौत सड़क मार्ग से होते हुए चंडीगढ़ से अपने गृह क्षेत्र के प्रवेशद्वार बनोहा पहुंचीं और यहां उन्होंने प्लासी, बल्द्वाड़ा, खुड़ला और भांबला में रोड शो किया.कंगना रनौत ने रोड शो में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि,मुझे सौभाग्य मिला, मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा ही नहीं है अपने घर, अपने लोग, अपने देश वापस आकर कौन खुश नहीं होगा लेकिन कांग्रेस को ये खुशी नहीं भायी उन्होंने अपनी कुराजनीति शुरू कर दी है उनके नेता राहुल गांधी कहते हैं कि,हिंदुओं में जो शक्ति होती है उसे मुझे नष्ट करना है, वो इस तरह की बातें करते हैं।
Read more : पिता की मौत से रात तक अनजान रहा जेल में बंद बेटा अब्बास अंसारी,सुबह मिली खबर तो बिलखकर रोया….
“मंडी की जनता दिखाएगी उनके दिल मे क्या है”
रोड शो के दौरान कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,आप यहां बड़ी भीड़ देख सकते हैं बहुत सारे लोग यहां आए हैं.उन सभी को गर्व है कि,मंडी की बेटी, मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी.चुनाव में बीजेपी के लिए विकास ही मुख्य मुद्दा है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,हमारे नेता नरेंद्र मोदी जिस तरह से हमें गाइड करेंगे उस दिशा में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे मंडी की जनता दिखा देगी कि,उनके दिल में क्या है?
Read more : अयोध्या में आ रहे श्रद्धालुओं की समस्याओं को लेकर हनुमानगढ़ी के महंत ने की प्रेस वार्त
मंडयाली भाषा में किया लोगों को संबोधित
कंगना रनौत ने रोड शो मे लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि,तुहां एड़ा नी सोचना कि कंगना कोई हीरोइन है कंगना कोई स्टार ई, तुहां एड़ा सोचना अहां री बेटी है अहां री बहन है.उन्होंने आगे कहा कि,मेरे परदादा ने भी विधायक बनकर सेवा की और अब मैं आपकी सेवा करूंगी.इसके बाद कंगना रनौत ने चुनावी मुद्दे को लेकर कहा….केंद्र सरकार की 10 साल की उपलब्धियों व प्रदेश सरकार की 15 माह की नाकामियों व महिला सम्मान को भाजपा चुनावी मुद्दा बनाएगी।
Read more : आरसीबी और केकेआर के बीच भिड़ंत आज, ये रही पिच रिपोर्ट
कांग्रेस नेता करते हैं नीच बातें-कंगना रनौत
कंगना रनौत ने ये भी कहा कि,जयराम ठाकुर बहुत जल्द मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.मैं आपकी बेटी हूं, बहन हूं, छोटी-मोटी गलती कर सकती हूं बहुत पहले से ही मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की बात चल रही थी,अपने घर आकर हर कोई खुश होता है.कांग्रेस कुराजनीति करती है,कांग्रेस के नेता मंडी के नेता का भाव बताते हैं और कांग्रेस के नेता नीच बात करने से बाज नही आते हैं।
Read more : मंडी में चुनाव प्रचार करने पहुंची कंगना रनौत, कहा- “मैं आपकी बेटी हूं, हीरोईन नहीं..’
इस वजह से बीजेपी ने खेला कंगना पर दांव
मंडी लोकसभा सीट में राजपूत वोटरों की संख्या सबसे अधिक है इस सीट पर राजपूत और ब्राह्मण नेताओं का हमेशा से ही दबदबा रहा है.पहले लोकसभा चुनाव में एससी उम्मीदवार के रूप में गोपी राम की जीत को छोड़ दें तो यहां से अब तक हर सांसद राजपूत या ब्राह्मण रहा है.कुछ मौके ऐसे भी आए जब 2 राजपूत चेहरे आमने-सामने थे.बता दें कि,कंगना रनौत भी राजपूत बिरादरी से आती हैं इसलिए बीजेपी ने जातीय समीकरण को साधने के लिए कंगना को चुनावी मैदान में उतारा है।