Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद कई जिलों में पैदा हुई बाढ़ की स्थिति की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. राज्य में हर साल की तरह इस बार भी भारी बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया.बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार की ओर से लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है.इस बीच मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आज दौरा किया और लोगों को केंद्र सरकार की ओर से मदद का आश्वासन दिलाया है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कंगना रनौत ने किया दौरा

कंगना रनौत ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,राज्य की सरकार लोगों के दर्द को लेकर बिल्कुल संवेदनशील नहीं है.कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लेकर आरोप लगाते हुए कहा,सुक्खू सरकार ने पिछले साल राज्य में आई आपदा के समय केंद्र सरकार से मिली राहत राशि में भी भ्रष्टाचार किया उसकी जांच करवाने का बीजेपी सांसद ने दावा किया।
राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी सांसद ने कहा राज्य सरकार संवेदनशील नहीं है उन्होंने कहा आपदा में पीड़ितों की मदद करने की जगह उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया और बीते साल केंद्र सरकार की ओर से मिली आपदा राशि को राज्य सरकार ने हड़पने का काम किया। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि,पूरे प्रदेश में आपदा ने खूब कहर बरपाया है लेकिन पीड़ित लोगों तक न तो सरकार पहुंची है और न ही सरकार की सहायता प्रभावित तक पहुंची है।
Read More: लोकसभा में निशिकांत दुबे का Congress पर हमला…राहुल गांधी की जाति को लेकर ये क्या बोले गए?
केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा केंद्र सरकार की तरफ से मैं आप लोगों के दर्द को बांटने आयी हूँ और केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावितों की अपनी तरफ से हरसंभव मदद करेगी लेकिन जिस सरकार ने पिछले वर्ष भी पीड़ितों की मदद की जगह सहायता राशि का गबन किया उस सरकार से इस साल भी लोग क्या उम्मीद कर सकतें हैं।कंगना ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि,केंद्र सरकार से जो भी मदद आएगी वो दोबारा सुक्खू सरकार के गड्ढे में जाएगी और प्रभावितों तक नहीं पहुँचेगी।
पीड़ितों के लिए नहीं किया राहत राशि का ऐलान

हालांकि आपको यहां बता दें कि,बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सिर्फ दौरा कर बड़ी-बड़ी बातें की और राज्य सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए.कंगना रनौत ने आपदा की इस मुश्किल घड़ी में अपनी तरफ से किसी तरह की सहयोग राशि या पीड़ितों के पुनर्वास के लिए आर्थिक मदद का ऐलान नहीं किया कंगना रनौत के निशाने पर हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार रही उन्होंने आपदा की आड़ में राज्य सरकार और सीएम दोनों पर सियासी हमला किया।
Read More: Tajmahal पर पानी की बोतल ले जाने पर लगा प्रतिबंध,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सख्त आदेश